शौक बड़ी चीज है, 7 लाख की गाड़ी पर लगवा डाला 1 करोड़ का VIP नंबर

आपने आज तक कई धन्नासेठों को अपनी महंगी कारों पर लग्जरी नंबर लगाते देखा होगा। लेकिन कुछ मामले ऐसे भी हैं जिनमें लोगों ने अपनी सस्ती कार पर बहुत महंगे वीआईपी नंबर लगवाए हैं। ऐसा ही एक कथित मामला जयपुर से सामने आया है जहां 7 लाख की गाड़ी पर 1 करोड़ का नंबर लगा दिखा है।

01 / 05
Share

7 लाख की गाड़ी, 1 करोड़ का नंबर

इंस्टाग्राम पर सामने आई एक पोस्ट में बताया गया है कि करीब 7 लाख रुपये कीमत वाली एमजी कॉमेट इलेक्ट्रिक कार पर वीआईपी नंबर लगाया गया है। ऑटोजर्नल-इंडिया की मानें तो ये नंबर प्लेट 1 करोड़ रुपये की है जो RNQ 4 है।

02 / 05
Share

RNQ 4

एमजी कॉमेट फिलहाल भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है जिसके साथ 1 करोड़ रुपये की नंबर प्लेट देखने वाले हैरान हो रहे हैं। ये खबर इंस्टाग्राम पोस्ट के हवाले से बनाई गई है और टाइम्स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।

03 / 05
Share

14 गुना महंगी नंबर प्लेट

कीमत का आंकलन करें तो एमजी कॉमेट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.99 लाख रुपये है, वहीं इस नंबर प्लेट की कथित कीमत 1 करोड़ रुपये है। ऐसे में कार पर लगाई गई ये वीआईपी नंबर प्लेट इसकी कीमत से करीब 14 गुना ज्यादा में खरीदी गई है।

04 / 05
Share

शौक बड़ी चीज है

अमूमन देखने को यही मिलता है कि लैंड रोवर या मर्सिडीज जैसे किसी ब्रांड पर वीआईपी नंबर लेकर कोई करोड़पति अपनी शान बढ़ाता है। लेकिन 7 लाख की कार के साथ ये नंबर देखकर अलग ही मजा आ रहा है, ये नेक्स्ट लेवल का स्वैग है।

05 / 05
Share

सिंगल चार्ज में कितना चलती है

एमजी कॉमेट के साथ 17.3 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है जो 41 एचपी ताकत और 110 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस कार को सिंगल चार्ज में 230 किमी तक चलाया जा सकता है और ये सामान्य चार्जर से 7 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।