बंदूक की गोली से चालू होता है इस बाइक का इंजन, कभी नहीं देखा होगा

आपने कई तरह के फ्यूल से आज तक गाड़ियों को स्टार्ट होते देखा होगा, एक शख्य ऐसा भी है जिसने मोटरसाइकिल के इंजन को शॉटगन की गोली से शुरू किया है। आरोन लवलेस नाम के एक शख्स ने अपनी विंटेज हार्ली डेविडसन के वी-ट्विन इंजन को बंदूक की गोली से शुरू करके दिखाया है। इन्होंने किक स्टार्ट की जगह इस बाइक में शॉटगन स्टार्टर लगाया है।

विंटेज हार्ली डेविडसन
01 / 05

विंटेज हार्ली डेविडसन

सेंट्रल केलिफोर्निया आधारित आरोन लवलेस ने अपनी विंटेज हार्ली डेविडसन को किक स्टार्ट की जगह कार्ट्रेज स्टार्टर से लैस किया है। इसे खास कॉफमैन इंजन स्टार्टर नाम दिया गया है। ये दुनिया के सबसे अनोखे मामलों में शामिल हो गया है।

कैसे करता है काम
02 / 05

कैसे करता है काम

फ्यूल के बिना किसी मोटरसाइकिल को स्टार्ट करने के लिए खास किस्म के इंजन की जरूरत होती है। विंटेज हार्ली डेविडसन के इंजन में किक की जगह शॉटगन की गोली फंसाकर इसे एक वॉल्व के माध्यम से घुमाया जाता है जिससे गोली चल जाती है।

आगे क्या होता है
03 / 05

आगे क्या होता है

गोली के ब्लास्ट होते ही इंजन में बारूद की ताकत फैल जाती है जिससे इंजन स्टार्ट हो जाता है। 1600 सीसी का ये खास इंजन है जो सुपरचार्जर के साथ आता है। इसमें खास फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम भी लगाया गया है जो इस शॉटगन बुलेट से ताकत लेता है।

यहां से लिया आईडिया
04 / 05

यहां से लिया आईडिया

हार्ली डेविडसन को गन की गोली से स्टार्ट करने का आईडिया आरोन को यूट्यूब से मिला है। इन्होंने विंटेज ट्रैक्टर फील्ड मार्शन को शॉटगन की बुलेट से स्टार्ट होते हुए देखा, इसके बाद उन्होंने इसी तकनीक का इस्तेमाल अपनी पुरानी हार्ली डेविडसन में किया है।

और कहां हुआ इस्तेमाल
05 / 05

और कहां हुआ इस्तेमाल

इस बात की जानकारी जुटाने पर पता लगता है कि पहले शॉटगन स्टार्टर का इस्तेमाल एयरक्राफ्ट में किया जाता था। पहले किसी भी एयरप्लेन की बैटरी खत्म हो जाने पर इसी तकनीक से बड़े साइज के इस इंजन को स्टार्ट किया जाता था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited