बंदूक की गोली से चालू होता है इस बाइक का इंजन, कभी नहीं देखा होगा

आपने कई तरह के फ्यूल से आज तक गाड़ियों को स्टार्ट होते देखा होगा, एक शख्य ऐसा भी है जिसने मोटरसाइकिल के इंजन को शॉटगन की गोली से शुरू किया है। आरोन लवलेस नाम के एक शख्स ने अपनी विंटेज हार्ली डेविडसन के वी-ट्विन इंजन को बंदूक की गोली से शुरू करके दिखाया है। इन्होंने किक स्टार्ट की जगह इस बाइक में शॉटगन स्टार्टर लगाया है।

01 / 05
Share

विंटेज हार्ली डेविडसन

सेंट्रल केलिफोर्निया आधारित आरोन लवलेस ने अपनी विंटेज हार्ली डेविडसन को किक स्टार्ट की जगह कार्ट्रेज स्टार्टर से लैस किया है। इसे खास कॉफमैन इंजन स्टार्टर नाम दिया गया है। ये दुनिया के सबसे अनोखे मामलों में शामिल हो गया है।

02 / 05
Share

कैसे करता है काम

फ्यूल के बिना किसी मोटरसाइकिल को स्टार्ट करने के लिए खास किस्म के इंजन की जरूरत होती है। विंटेज हार्ली डेविडसन के इंजन में किक की जगह शॉटगन की गोली फंसाकर इसे एक वॉल्व के माध्यम से घुमाया जाता है जिससे गोली चल जाती है।

03 / 05
Share

आगे क्या होता है

गोली के ब्लास्ट होते ही इंजन में बारूद की ताकत फैल जाती है जिससे इंजन स्टार्ट हो जाता है। 1600 सीसी का ये खास इंजन है जो सुपरचार्जर के साथ आता है। इसमें खास फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम भी लगाया गया है जो इस शॉटगन बुलेट से ताकत लेता है।

04 / 05
Share

यहां से लिया आईडिया

हार्ली डेविडसन को गन की गोली से स्टार्ट करने का आईडिया आरोन को यूट्यूब से मिला है। इन्होंने विंटेज ट्रैक्टर फील्ड मार्शन को शॉटगन की बुलेट से स्टार्ट होते हुए देखा, इसके बाद उन्होंने इसी तकनीक का इस्तेमाल अपनी पुरानी हार्ली डेविडसन में किया है।

05 / 05
Share

और कहां हुआ इस्तेमाल

इस बात की जानकारी जुटाने पर पता लगता है कि पहले शॉटगन स्टार्टर का इस्तेमाल एयरक्राफ्ट में किया जाता था। पहले किसी भी एयरप्लेन की बैटरी खत्म हो जाने पर इसी तकनीक से बड़े साइज के इस इंजन को स्टार्ट किया जाता था।