80 लाख की लग्जरी कारों पर भारी 20 लाख की महिंद्रा, BMW-Audi सब फेल
Mahindra ने हाल में दो Electric SUV - XEV 9E और Mahindra BE 6E लॉन्च की हैं। यहां हम आपको BE 6E की जानकारी दे रहे हैं जो लग्जरी कारों के मुकाबले बहुत लगभग एक चौथाई दाम पर मिल जाएगी और उनसे भी ज्यादा दमदार है। सबसे मजेदार ये है कि इतनी दमदार होने के बावजूद इस कार में पेट्रोल-डीजल का कोई खर्च नहीं आता। कुल मिलाकर कम कीमत में ये दमदार परफॉर्मेंस देती है।
लग्जरी कारों वाला परफॉर्मेंस
महिंद्रा ने बिल्कुल नई बीई 6ई भारत में लॉन्च कर दी है जो एक इलेक्ट्रिक एसयूवी है। इसके साथ दो बैटरी पैक विकल्प में मिले हैं जिनमें 59 किलोवाट आर और 79 किलोवाट आर शामिल हैं। इनमें से दमदार बैटरी पैक वाली महिंद्रा बीई 6ई तगड़ी परफॉर्मेंस एसयूवी है जो 282 बीएचपी ताकत और 380 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।
मर्सिडीज-बेंज ई क्लास
महिंद्रा की नई बीई 6ई के मुकाबले मर्सिडीज-बेंज की ई क्लास भी कमजोर पड़ गई है। ये लग्जरी कार 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस है जो 204 एचपी ताकत बनाता है। इसके साथ 3.0-लीटर डीजल इंजन भी मिलता है जो 381 एचपी जनरेट करता है। मर्सिडीज ई200 की कीमत लगभग 78.50 लाख रुपये है।
2024 मिनी कूपर
बीएमडब्ल्यू ग्रुप की मिनी कूपर एस और मिनी कूपर कंट्रीमैन ईवी के मुकाबले भी महिंद्रा बीई 6ई बहुत दमदार है। इनमें से मिनी कूपर एस जहां 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 204 बीएचपी, वहीं मिनी कूपर कंट्रीमैन ईवी भी इतनी ही दमदार है। इन दोनों की एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 44.90 लाख और 54.90 लाख रुपये है।
ऑडी ए6
लग्जारी कारों के लिए भारत में पॉपुलर ब्रांड ऑडी की ए6 तक बीई 6ई के मुकाबले काफी कमजोर है। महिंद्रा बीई 6ई 280 बीएचपी ताकत से भी ज्यादा ताकत बनाती है, वहीं ऑडी ए6 262 एचपी ताकत जनरेट करती है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 64.41 लाख रुपये है। हालांकि महिंद्रा बीई 6ई का कम दमदार वेरिएंट भी आता है जो 228 बीएचपी ताकत बनाता है।
This New Mahindra Electric SUV Is More Powerful Than Luxury Cars 1
PHOTOS: ये हैं भारत के पांच सबसे लंबे रूट, पहले नंबर पर कौन सा
मिठाई नहीं हीटर है यह रसगुल्ला, खाते ही सर्दी गायब, पंकज त्रिपाठी से है खास कनेक्शन
इस बार पंजाब किंग्स को IPL टीमें हल्के में मत लें, इन 6 खिलाड़ियों को जरा देख लीजिए
Ajab Gajab: इस जीव के मुंह में नहीं बल्कि पेट में होते हैं दांत, दबाकर खाते हैं लोग
पूजा घर के भगवान की मूर्तियां कितनी रखनी चाहिए, जानिए वास्तु नियम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited