अंकल ने फॉर्च्यूनर के इस टैंक में डाला वोदका, कारण जान कहेंगे ‘उस्ताद’
शराब और किसी भी गाड़ी का वैसे तो कभी मेल नहीं होना चाहिए, यानी नशे में गाड़ी चलाना सबसे खतरनाक है। ये बाकियों और आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है। लेकिन एक स्थिति में आप कार के साथ शराब को मिक्स कर सकते हैं। हाल में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कुछ ऐसा ही दिखा है। यहां एक अंकल टोयोटा फॉर्च्यूनर में वोदका डालते नजर आए हैं।
फॉर्च्यूनर में भर दिया वोदका
हाल में एक इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में दो बुजुर्ग टोयोटा फॉर्च्यूनर के बोनट को खोल इसके टैंक में शराब भरते नजर आए हैं। लेकिन जब आप सोचेंकि कि इन्होंने ऐसा क्यों किया तब अचरत होगा, लेकिन कारण जान हमेशा इसे याद रखेंगे।
क्या बोले ये दोनों बुजुर्ग
दोनों बुजुर्गों ने अपनी टोयोटा फॉर्च्यूनर के सामने खड़े, हाथ में बोतल लिए कहा, पहाड़ों पर शराब पीकर कभी गाड़ी नहीं चलाना चाहिए। सिर्फ कार शराब पी सकती है। उन्होंने आगे बताया कि जमा देने वाली ठंड में वाइपर काम करते रहें, आगे जानें इसका कारण।
क्या है वोदका डालने की वजह
पहाड़ों पर बेहद कम तापमान में विंडशील्ड पर पानी मारने वाला टैंक में पानी जम जाता है। ऐसे में बर्फबारी या बारिश के दौरान वाइपर काम नहीं करते। इन दोनों बुजुर्गों ने एक कारगर हैक अपनाया है क्योंकि शराब 0 डिग्री तापमान तक जमती नहीं है।
-114 डिग्री पर जमती है
शराब को जमाने वाला तापमान -114 डिग्री सेल्सियस होता है। ऐसे में अगर पहाड़ों पर टेंपरेचर -30 डिग्री तक भी जाता है, तब भी ये जमती नहीं और विंडस्क्रीन पर लिक्विड फॉर्म में पड़ती है। वाइपर काम करते हैं और आगे का रास्ता आपको साफ दिखाई देने लगता है।
कम दाम में भी बनेगा काम
अगर आप भी एसी किसी बेहद ठंडी जगह पर रहते हैं तो शराब की जगह अच्छी ग्रेड का विंडशील्ड वाइपर फ्लूड भी भर सकते हैं। ये भी निचले तापमान पर आसानी से जमता नहीं है। इसके अलावा वोदका के इस्तेमाल से विंडस्कीन को भी नुकसान पहुंचता है।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान को दिया जोर का झटका
यूपी में TGT और PGT टीचर की बंपर वैकेंसी जल्द, जानें कितनी होगी सैलरी
मूलांक 3 वालों में क्या अच्छा-क्या बुरा, जानें
Stars Spotted Today: 'पुष्पा 2' के इवेंट में साथ दिखे रश्मिका-अल्लू, अमिताभ बच्चन के कूल लुक ने लूटी लाइमलाइट
BB 18 Weekend Ka Vaar: सलमान खान के गुस्से का शिकार बनेंगे ये 6 कंटेस्टेंट, एक-एक का तगड़ा हिसाब लेंगे भाईजान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited