अंकल ने फॉर्च्यूनर के इस टैंक में डाला वोदका, कारण जान कहेंगे ‘उस्ताद’

शराब और किसी भी गाड़ी का वैसे तो कभी मेल नहीं होना चाहिए, यानी नशे में गाड़ी चलाना सबसे खतरनाक है। ये बाकियों और आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है। लेकिन एक स्थिति में आप कार के साथ शराब को मिक्स कर सकते हैं। हाल में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कुछ ऐसा ही दिखा है। यहां एक अंकल टोयोटा फॉर्च्यूनर में वोदका डालते नजर आए हैं।

01 / 05
Share

फॉर्च्यूनर में भर दिया वोदका

हाल में एक इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में दो बुजुर्ग टोयोटा फॉर्च्यूनर के बोनट को खोल इसके टैंक में शराब भरते नजर आए हैं। लेकिन जब आप सोचेंकि कि इन्होंने ऐसा क्यों किया तब अचरत होगा, लेकिन कारण जान हमेशा इसे याद रखेंगे।

02 / 05
Share

क्या बोले ये दोनों बुजुर्ग

दोनों बुजुर्गों ने अपनी टोयोटा फॉर्च्यूनर के सामने खड़े, हाथ में बोतल लिए कहा, पहाड़ों पर शराब पीकर कभी गाड़ी नहीं चलाना चाहिए। सिर्फ कार शराब पी सकती है। उन्होंने आगे बताया कि जमा देने वाली ठंड में वाइपर काम करते रहें, आगे जानें इसका कारण।

03 / 05
Share

क्या है वोदका डालने की वजह

पहाड़ों पर बेहद कम तापमान में विंडशील्ड पर पानी मारने वाला टैंक में पानी जम जाता है। ऐसे में बर्फबारी या बारिश के दौरान वाइपर काम नहीं करते। इन दोनों बुजुर्गों ने एक कारगर हैक अपनाया है क्योंकि शराब 0 डिग्री तापमान तक जमती नहीं है।

04 / 05
Share

-114 डिग्री पर जमती है

शराब को जमाने वाला तापमान -114 डिग्री सेल्सियस होता है। ऐसे में अगर पहाड़ों पर टेंपरेचर -30 डिग्री तक भी जाता है, तब भी ये जमती नहीं और विंडस्क्रीन पर लिक्विड फॉर्म में पड़ती है। वाइपर काम करते हैं और आगे का रास्ता आपको साफ दिखाई देने लगता है।

05 / 05
Share

कम दाम में भी बनेगा काम

अगर आप भी एसी किसी बेहद ठंडी जगह पर रहते हैं तो शराब की जगह अच्छी ग्रेड का विंडशील्ड वाइपर फ्लूड भी भर सकते हैं। ये भी निचले तापमान पर आसानी से जमता नहीं है। इसके अलावा वोदका के इस्तेमाल से विंडस्कीन को भी नुकसान पहुंचता है।