1 घंटे में 114 लीटर फ्यूल पीता है ये ट्रक, साल भर की खपत जान दंग रह जाएंगे
आपने आज तक कई बड़े साइज के ट्रक देखे होंगे, लेकिन आज कैटरपिलर के बारे में जान आप हैरान रह जाएंगे। यहां हम कैटरपिलर 797 की जानकारी आपको दे रहे हैं। ये एक माइनिंग ट्रक है और दुनिया के सबसे बड़े ट्रक्स में शामिल है। सबसे ज्यादा हैरानी में डालने वाली बाद इसका माइलेज और वजन उठाने की क्षमता है। यहां जानें इसकी दिलचस्प बातें।
कैटरपिलर 797
दुनिया के सबसे बड़े ट्रक्स में शामिल कैटरपिलर 797 माइनिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ये बहुत बड़े साइज के फ्यूल टैंक के साथ आता है और इसकी भार उठाने की क्षमता ही ट्रक की यूएसपी है। इसमें कितना ईंधन जलता है ये जानकर आप हैरान हो जाएंगे। और पढ़ें
4542 लीटर का फ्यूल टैंक
कैटरीपिलर के इस माइनिंग ट्रक में बहुत बड़े साइज का इंजन लगा है जो ईंधन भी पेट भर के पीता है। इसके साथ 1,200 गैलन यानी 4542 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है जो किसी टैंकर के बराबर है। और पढ़ें
400 शॉर्ट टन वजन उठाता है
कैटरपिलर का ये जंबो ट्रक हेवी ड्यूटी मॉन्स्टर टायर्स से लैस है जो सबसे बड़े नजर आते हैं। ये ट्रक खदान के अंदर से 400 शॉर्ट टन तक भार उठाकर उसे बाहर बाहर निकालता है। और पढ़ें
1 घंटे का 114 लीटर फ्यूल
बहुत बड़े साइज के इस ट्रक को चलाने के लिए हर घंटे करीब 114 लीटर या 30 गैलेन फ्यूल जलता है। यानी कुल 40 घंटा काम करने के बाद इसके टैंक को दोबारा भरना पड़ता है। और पढ़ें
साल भर का खर्च कितना
अगर आप कैटरपिलर 797 के साल भर का सिर्फ ईंधन का खर्च निकालें तो ये लगभग 2,16,000 गैलेन होता है। यानी लीटर में ये आंकड़ा करीब 8 लाख 18 हजार तक पहुंच जाता है। और पढ़ें
वरुण धवन ने इस काली ड्रिंक को बताया डाइजेशन के लिए जहर, 90 प्रतिशत लोग खाली पेट करते हैं सेवन
इंजीनियरिंग के बाद चुनी यूपीएससी की राह, IAS बनकर प्रेरणा सिंह ने रचा इतिहास
GHKKPM 7 Maha Twist: बदसलूकी करने पर झन्नाटेदार तमाचा खाएगा रजत, सवि का नकली वीडियो बनाकर अर्श लगाएगा आग
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की वो आनंददायक तस्वीरें, जिनमें वे परिवार के साथ समय बिताते नजर आए
तीन बेटियों के पिता थे मनमोहन सिंह, एक वकील तो क्या करती हैं बाकी दोनों
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited