World’s First Car: ये है दुनिया की पहली कार, तीन पहियों वाली मोटर-साइकिल की आज इतनी है कीमत
1st Car In The World: मर्सिडीज आज दुनिया की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक है। तेज तर्रार परफॉरमेंस कारें बनाने की बात हो, ऑफ रोड जाने वाली रफ-टफ कारें बनाने की बात हो या फिर लग्जरी से लोडेड सेडान और SUVs बनाने की बात हो, मर्सिडीज का नाम हर जगह आता है। आज कंपनी की कारें करोड़ों रुपये में बिकती हैं और कंपनी के फैंस पूरी दुनिया में मौजूद हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मर्सिडीज की पहली कार कौन सी थी?
मर्सिडीज की फैन फॉलोविंग
मर्सिडीज दुनिया की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक है और फिलहाल कंपनी की कीमत करोड़ों रुपये में है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मर्सिडीज द्वारा बनाई गई पहली कार कौन सी थी और आज इसकी कीमत क्या है?
तीन पहियों वाली साइकिल
इस कार को आप तीन पहियों वाली मोटर-साइकिल भी कह सकते हैं। इस कार में एक फोर स्ट्रोक इंजन लगा हुआ था जो ⅔ हॉर्सपावर जनरेट करता था। इस कार में एक बार में 2 लोग ही बैठ सकते थे और इसमें तीन पतले, साइकिल जैसे पहिये लगे हुए थे।
तब कितनी थी कीमत?
इस कार को 1885 में लॉन्च किया गया था। 1886 में पहली बार यह कार सड़क पर नजर आई थी। 1885 में इस कार को 1000 अमेरिकी डॉलर्स, लगभग 83,000 भारतीय रुपये, की कीमत पर लॉन्च किया गया था।
आज कितनी है कीमत?
मर्सिडीज आज भी बेंज मोटरवैगन कार के रेप्लिका बनाती रहती है। साल 1885 में 1000 अमेरिकी डॉलर्स वाली इस कार की कीमत साल 2023 में 5100 डॉलर्स, लगभग 4,63,000 रुपये थी।
भूगोल की किताब में खूब पढ़ा होगा, लेकिन आज khan Sir से समझिए क्या होता है Delta
कम लागत में घर पर ऐसे शुरू करें मशरूम की खेती, हर महीने होगा दोगुना मुनाफा
बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतकीय पंच जड़ने वाले भारतीय कप्तान
रेस्टोरेंट जाकर खाने का है मन, मगर कंट्रोल रखना है वजन तो आधे घंटे पहले पिएं ये देसी ड्रिंक, बाहर खाकर भी नहीं होंगे मोटे
दुनिया में यहां गोल्ड है सबसे सस्ता, भारत से इतनी कम है कीमत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited