भारत के 4 सबसे अमीर लोग और उनकी सबसे महंगी कारें, अंबानी नहीं नंबर 1

हुरुन ने 2024 में सबसे अमीर भारतीयों की लिस्ट जारी कर दी है जिसमें मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ते हुए गौतम अडाणी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। उनकी कुल संपत्ति 11,61,800 करोड़ रुपये आंकी गई है। यहां हम आपको भारत के चार सबसे धनवान लोग और उनकी सबसे महंगी कार के बारे में बता रहे हैं।

01 / 05
Share

भारत के 4 सबसे अमीर लोग

हुरुन ने इंडिया रिच लिस्ट 2024 जारी कर दी है जिसमें मुकेश अंबानी से आगे निकल गौतम अडाणी ने पहला स्थान प्राप्त किया है। दूसरा पायदान मुकेश अंबानी के नाम हुआ है, वहीं तीसरे और चौथे नंबर की जगह क्रमशः शिव नादर और सायरस एस पूनावाला ने घेरी है।

02 / 05
Share

गौतम अडाणी

हुरुन की 2024 इंडिया रिच लिस्ट में गौतम अडाणी 11,61,800 करोड़ रुपये संपत्ति के साथ पहले नंबर पर आए हैं। इनके पास कई लग्जरी कारों का कलेक्शन है जिनमें से सबसे महंगी रोल्स रॉयस घोस्ट एक्सटेंडेड व्हीलबेस है। इसकी एक्सशोरूम कीमत करीब 7 करोड़ रुपये है।

03 / 05
Share

मुकेश अंबानी

रिलायंस ग्रुप के मुखिया मुकेश अंबानी के पास लग्जरी कारों का अंबार है। इनके कार कलेक्शन में कई शानदार कारें मौजूद हैं जिनमें से सबसे महंगी रोल्स रॉयस फैंटम है। इस कार की एक्सशोरूम कीमत करीब 13 करोड़ रुपये है और कस्टमाइजेशन के बाद ये और भी महंगी हो गई है।

04 / 05
Share

शिव नादर

भारत के तीसरे नंबर के अमीर व्यक्ति शिव नादर हैं जो एचसीएल इंटरप्राइजेस के चेयरपर्सन हैं। इनके पास भी शानदार कारों का बड़ा कलेक्शन मौजूद है जिनमें से सबसे महंगी कार रोल्स रॉयस फैंटम 8 है। इसकी एक्सशोरूम कीमत करीब 9.50 करोड़ रुपये है।

05 / 05
Share

सायरस एस पूनावाला

भारत के चौथे सबसे अमीर शख्य सायरस एस पूनावाला की कारों का काफिला बहुत जोरदार है जिसमें कई सारी विंटेज कारें शामिल हैं। इनके पास रोल्स रॉयस की सिल्वर स्पर लिमोजिन है जो एक नायाब विंटेज कार है। इसकी कीमत का अंदाजा भी लगा पाना मुश्किल काम है।