बॉलीवुड की टॉप डीवाज और उनकी शानदार कारें, खूबसूरती में बराबर की टक्कर

बॉलीवुड की डीवाज खूबसूरती के अलावा कारों में भी गजब का स्वैग मेंटेन करती हैं। आज हम आपको शिल्पा शेट्टी से लेकर कंगना रनौत और जान्हवी कपूर से लेकर अनन्या पांडे तक की शानदार कारें दिखा रहे हैं। इनमें से ज्यादातर डीवाज के पास रेंज रोवर की दमदार एसयूवी हैं जो किसी भी राह पर चलने से जरा भी नहीं हिचकिचातीं।

बॉलीवुड की खूबसूरत डीवाज
01 / 05

बॉलीवुड की खूबसूरत डीवाज

बॉलीवुड की खूबसूरत डीवाज कारों में भी कहीं कम नहीं पड़तीं। चाहे शिल्पा हो या कंगना, अनन्या हो या फिर जान्हवी, इन सबके कार कलेक्शन में एक से एक शानदार कारें मौजूद हैं। आज हम आपको इनके लग्जरी गैराज की सबसे महंगी और इनकी फेवरेट कारों के बारे में बता रहे हैं।

जान्हवी कपूर
02 / 05

जान्हवी कपूर

बॉलीवुड की ये खूबसूरत डीवा बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी हैं। जान्हवी कपूर के आलीशान कार कलेक्शन में रेंज रोवर 3.0 एचएसई एलडब्ल्यूबी एसयूवी शामिल है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 2.36 करोड़ रुपये है और ये खूबसूरत होने के साथ बहुत दमदार एसयूवी है।

अनन्या पांडे
03 / 05

अनन्या पांडे

फिल्म इंडस्ट्री की सबसे चुलबुली डीवाज में एक अनन्या पांडे का कार कलेक्शन भी शानदार है। इन्होंने हाल में नई रेंज रोवर एचएसई खरीदी है जो 3.0-लीटर 3-सिलेंडर डीजल इंजन से लोडेड है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 2.36 करोड़ से 2.60 करोड़ रुपये के बीच है।

शिल्पा शेट्टी
04 / 05

शिल्पा शेट्टी

बॉलीवुड की सबसे पुरानी डीवाज में एक शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा का कार कलेक्शन बहुत बड़ा है। इनमें से शिल्पा की फेवडेट रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी बनी हुई है जो पूरी इंडस्ट्री की फेवरेट बन चुकी है। इसके साथ बेहद आरामदायक केबिन और दमदार इंजन मिलता है।

कंगना रनौत
05 / 05

कंगना रनौत

कंगना रनौत अब भापजा से मंडी विधानसभा सीट की सांसद बन चुकी हैं और बॉवीवुड में भी उनका काम जारी है। जल्द इनकी फिल्म इमरजेंसी रिलीज होने वाली है। इन्हेंने कुछ समय पहले ही मर्सिडीज मायबाक एस680 लग्जरी कार खरीदी है जो लुक और स्टाइल में शानदार है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited