बॉलीवुड की टॉप डीवाज और उनकी शानदार कारें, खूबसूरती में बराबर की टक्कर

बॉलीवुड की डीवाज खूबसूरती के अलावा कारों में भी गजब का स्वैग मेंटेन करती हैं। आज हम आपको शिल्पा शेट्टी से लेकर कंगना रनौत और जान्हवी कपूर से लेकर अनन्या पांडे तक की शानदार कारें दिखा रहे हैं। इनमें से ज्यादातर डीवाज के पास रेंज रोवर की दमदार एसयूवी हैं जो किसी भी राह पर चलने से जरा भी नहीं हिचकिचातीं।

01 / 05
Share

बॉलीवुड की खूबसूरत डीवाज

बॉलीवुड की खूबसूरत डीवाज कारों में भी कहीं कम नहीं पड़तीं। चाहे शिल्पा हो या कंगना, अनन्या हो या फिर जान्हवी, इन सबके कार कलेक्शन में एक से एक शानदार कारें मौजूद हैं। आज हम आपको इनके लग्जरी गैराज की सबसे महंगी और इनकी फेवरेट कारों के बारे में बता रहे हैं।

02 / 05
Share

जान्हवी कपूर

बॉलीवुड की ये खूबसूरत डीवा बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी हैं। जान्हवी कपूर के आलीशान कार कलेक्शन में रेंज रोवर 3.0 एचएसई एलडब्ल्यूबी एसयूवी शामिल है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 2.36 करोड़ रुपये है और ये खूबसूरत होने के साथ बहुत दमदार एसयूवी है।

03 / 05
Share

अनन्या पांडे

फिल्म इंडस्ट्री की सबसे चुलबुली डीवाज में एक अनन्या पांडे का कार कलेक्शन भी शानदार है। इन्होंने हाल में नई रेंज रोवर एचएसई खरीदी है जो 3.0-लीटर 3-सिलेंडर डीजल इंजन से लोडेड है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 2.36 करोड़ से 2.60 करोड़ रुपये के बीच है।

04 / 05
Share

शिल्पा शेट्टी

बॉलीवुड की सबसे पुरानी डीवाज में एक शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा का कार कलेक्शन बहुत बड़ा है। इनमें से शिल्पा की फेवडेट रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी बनी हुई है जो पूरी इंडस्ट्री की फेवरेट बन चुकी है। इसके साथ बेहद आरामदायक केबिन और दमदार इंजन मिलता है।

05 / 05
Share

कंगना रनौत

कंगना रनौत अब भापजा से मंडी विधानसभा सीट की सांसद बन चुकी हैं और बॉवीवुड में भी उनका काम जारी है। जल्द इनकी फिल्म इमरजेंसी रिलीज होने वाली है। इन्हेंने कुछ समय पहले ही मर्सिडीज मायबाक एस680 लग्जरी कार खरीदी है जो लुक और स्टाइल में शानदार है।