दिल्ली जितनी कारें भी नहीं बेच पाता पूरा पाकिस्तान, ऑल्टो के लिए तरसते हैं लोग
भारतीय मार्केट में हर साल जितनी कारें बिकती हैं वो आंकड़ा दुनिया भर के वाहन निर्माताओं को बहुत ललचाता है। इस जबरदस्त बिक्री का फायदा उठाने के लिए ये कंपनियां भारत में एंट्री करती हैं, वहीं पाकिस्तान में कारों की बिक्री बहुत खराब स्तर पर है। यहां हम आपको इसी का उदाहरण दे रहे हैं जो हैरान कर देने वाला है।
हैरान कर देगा आंकड़ा
भारत में पिछले साल बिकीं कुल कारों के मुकाबले पाकिस्तान के मार्केट में हालात बहुत खराब हैं। हमारे मार्केट में किफायती से लेकर लग्जरी कारों तक की बंपर बिक्री होती है, वहीं पाकिस्तान का कार बाजार फटेहाल है और यहां बहुत कम कारें बिकती हैं।
भारत में कितनी बिकी
2023 में वाहनों की बिक्री पर नजर डालें जो भारतीय मार्केट कुल 41 लाख गाड़ियां बिकी हैं। पिछले साल सिर्फ दिल्ली में ही ये आंकड़ा 6.5 लाख यूनिट बिक्री तक पहुंचा था। यानी रोजाना इस छोटे से राज्य में कुल 1,800 यूनिट कारें बिकती हैं।
पाकिस्तान में कितनी बिकी
पाकिस्तानी मार्केट की बात करें तो पिछले साल की कुल 30,662 यूनिट गाड़ियां बिकी हैं। यानी हिसाब लगाएं तो सिर्फ दिल्ली की बिक्री के 15-20 दिन इस आंकड़े की बराबरी करने के लिए काफी हैं। यानी पाकिस्तान की वाहन बिक्री निराशाजनक है।
क्या है इसकी वजह
पाकिस्तान के मुकाबले भारत ना सिर्फ क्षेत्रफल में बड़ा है, बल्कि यहां की अर्थव्यवस्था भी पड़ोसी मुल्क की तुलना में कई गुना बेहतर है। यहां लगभग हर परिवार के पास कार होती है, गरीब परिवार को भी देखें तो कम से कम बाइक तो इनके पास होती है।
फटेहाल पाकिस्तान
फिलहाल पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है। यहां महंगाई आसमान छू रही है और लोग ऑल्टो जैसी कार खरीदने को भी तरसते हैं। उदाहरण के लिए बता दें कि वहां के मार्केट में सुजुकी ऑल्टो की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत ही करीब 24 लाख पाकिस्तानी रुपये है।
भाग्यशाली हैं आप, अगर हाथ में है ऐसा शनि पर्वत
Jan 21, 2025
अंजीर वेज है या नॉनवेज, जवाब सुनकर दिमाग फट जाएगा
Jan 21, 2025
मकर राशि में बुध के प्रवेश से 4 राशि वालों की चमक जाएगी किस्मत, खूब कमाएंगे पैसा!
इस गाड़ी में बैठ लिमोजिन की चाह पूरी करते हैं पाकिस्तानी, गजब दिमाग लगाया
Champions Trophy 2025 में सभी 8 टीमों के फिनिशर
Stars Spotted Today: नम आंखों के साथ पापा सैफ से मिलने पहुंचीं सारा अली खान, लीलावती अस्पताल पहुंचे संजय दत्त
संजू सैमसन को क्यों चैंपियंस ट्रॉफी टीम में नहीं मिली जगह, गावस्कर ने किया खुलासा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited