टोयोटा की ये सेडान देख, भूल जाएंगे मर्सिडीज-रोल्स रॉयस

Toyota Luxury Car: टोयोटा एक जापानी कंपनी है जिसकी कारों को भारत में काफी पसंद किया जाता है। टोयोटा ने हाल ही में अपनी लग्जरी सेडान, सेंचुरी पेश की है जिसके लुक्स और फीचर्स ने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया है। टोयोटा की इस लग्जरी सेडान को देखकर आप मर्सिडीज और रोल्स रॉयस जैसी कारों को भी भूल जाएंगे। आइये आपको नई टोयोटा सेंचुरी 2025 के खास फीचर्स के बारे में बताते हैं।

 टोयोटा की लग्जरी सेडान
01 / 05

टोयोटा की लग्जरी सेडान

टोयोटा ने कुछ समय पहले ही अपनी लग्जरी सेडान, सेंचुरी का नया 2025 मॉडल पेश किया है। इस कार के लुक्स और फीचर्स को देखने-समझने के बाद आप मर्सिडीज और रोल्स रॉयस जैसी कारों के बारे में भी भूल जाएंगे।

पहली बार कब किया था पेश
02 / 05

पहली बार कब किया था पेश

टोयोटा ने पहली बार 1967 में सेंचुरी को पेश किया था। 2025 में आने वाली सेंचुरी का यह चौथी जनरेशन का मॉडल होगा। आइये आपको बताते हैं कि नई सेंचुरी 2025 में आपको क्या कुछ खास देखने को मिलेगा।

बेहतरीन डिजाइन
03 / 05

बेहतरीन डिजाइन

नई टोयोटा सेंचुरी में बेहतरीन डिजाइन देखने को मिलता है। कार में आगे की तरफ बड़ी और बोल्ड क्रोम ग्रिल दी गई है। इसके साथ ही कार में काफी स्लीक LED हेडलाइट दी गई हैं। साथ ही कार की बॉडी में बेहद शानदार कर्व्स हैं जिन्हें देखकर आप खुदको इसकी तारीफ करने से रोक नहीं पाएंगे। इसके साथ ही कार में बेहद आकर्षक एलॉय व्हील्स हैं जो इसे और भी आकर्षक बनाते हैं।और पढ़ें

कैबिन भी शानदार
04 / 05

कैबिन भी शानदार

कार का कैबिन भी बेहद शानदार है और यहां काफी प्रीमियम मैटेरियल्स का इस्तेमाल किया गया है। कार में आपको हाथ से सिले हुए लैदर के साथ-साथ लकड़ी के वीनर्स का फिनिश दिया गया है जो काफी प्रीमियम लगता है। कार का इन्फोटेनमेंट सिस्टम काफी आकर्षक और शानदार है और यहां मसाज फंक्शन भी दिया गया है।

इंजन भी दमदार
05 / 05

इंजन भी दमदार

कार के इंजन की बात करें तो टोयोटा की इस लग्जरी सेडान में V12 इंजन देखने को मिलता है जो काफी दमदार है। इसके साथ ही नई सेंचुरी 2025 में हाइब्रिड सिस्टम भी दिया जाएगा जो कि इस कार के पिछले जनरेशन में भी देखने को मिला था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited