टोयोटा की ये सेडान देख, भूल जाएंगे मर्सिडीज-रोल्स रॉयस

Toyota Luxury Car: टोयोटा एक जापानी कंपनी है जिसकी कारों को भारत में काफी पसंद किया जाता है। टोयोटा ने हाल ही में अपनी लग्जरी सेडान, सेंचुरी पेश की है जिसके लुक्स और फीचर्स ने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया है। टोयोटा की इस लग्जरी सेडान को देखकर आप मर्सिडीज और रोल्स रॉयस जैसी कारों को भी भूल जाएंगे। आइये आपको नई टोयोटा सेंचुरी 2025 के खास फीचर्स के बारे में बताते हैं।

01 / 05
Share

टोयोटा की लग्जरी सेडान

टोयोटा ने कुछ समय पहले ही अपनी लग्जरी सेडान, सेंचुरी का नया 2025 मॉडल पेश किया है। इस कार के लुक्स और फीचर्स को देखने-समझने के बाद आप मर्सिडीज और रोल्स रॉयस जैसी कारों के बारे में भी भूल जाएंगे।

02 / 05
Share

पहली बार कब किया था पेश

टोयोटा ने पहली बार 1967 में सेंचुरी को पेश किया था। 2025 में आने वाली सेंचुरी का यह चौथी जनरेशन का मॉडल होगा। आइये आपको बताते हैं कि नई सेंचुरी 2025 में आपको क्या कुछ खास देखने को मिलेगा।

03 / 05
Share

बेहतरीन डिजाइन

नई टोयोटा सेंचुरी में बेहतरीन डिजाइन देखने को मिलता है। कार में आगे की तरफ बड़ी और बोल्ड क्रोम ग्रिल दी गई है। इसके साथ ही कार में काफी स्लीक LED हेडलाइट दी गई हैं। साथ ही कार की बॉडी में बेहद शानदार कर्व्स हैं जिन्हें देखकर आप खुदको इसकी तारीफ करने से रोक नहीं पाएंगे। इसके साथ ही कार में बेहद आकर्षक एलॉय व्हील्स हैं जो इसे और भी आकर्षक बनाते हैं।

04 / 05
Share

कैबिन भी शानदार

कार का कैबिन भी बेहद शानदार है और यहां काफी प्रीमियम मैटेरियल्स का इस्तेमाल किया गया है। कार में आपको हाथ से सिले हुए लैदर के साथ-साथ लकड़ी के वीनर्स का फिनिश दिया गया है जो काफी प्रीमियम लगता है। कार का इन्फोटेनमेंट सिस्टम काफी आकर्षक और शानदार है और यहां मसाज फंक्शन भी दिया गया है।

05 / 05
Share

इंजन भी दमदार

कार के इंजन की बात करें तो टोयोटा की इस लग्जरी सेडान में V12 इंजन देखने को मिलता है जो काफी दमदार है। इसके साथ ही नई सेंचुरी 2025 में हाइब्रिड सिस्टम भी दिया जाएगा जो कि इस कार के पिछले जनरेशन में भी देखने को मिला था।