50वीं सालगिरह पर खुद को ग्रैंड गिफ्ट, लेजेंडरी एक्टर जीतेंद्र ने खरीदी 2 करोड़ की कार
बॉलीवुड के लेजेंड अभिनेता जीतेंद्र और शोभा कपूर ने कुछ दिन पहले ही अपनी शादी की 50वीं सालगिरह मनाई है। इस मौके पर इस शानदार कपल ने खुदको एक जानदार गाड़ी गिफ्ट की है। जीतेंद्र और शोभा हाल में अपनी नई बीएमडब्ल्यू 740आई एम स्पोर्ट खरीदी है जो सफेद रंग में बहुत खूबसूरत लग रही है। जीतेंद्र ने पिछले साल 3 करोड़ रुपये की रेंज रोवर भी खरीदी थी।
50वीं सालगिरह मनाई
बॉलीवुड के धुरंधर अभिनेता जीतेंद्र और उनकी पत्नी शोभा कपूर ने हाल में शादी की 50वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट की है। इस खुशी में जीतेंद्र ने नई बीएमडब्ल्यू 740आई एम स्पोर्ट खरीदी है। पिछले साल ही इन्होंने 3 करोड़ रुपये कीमत वाली रेंज रोवर भी खरीदी थी।
2.08 करोड़ रुपये की कार
जितंद्र ने बीएमडब्ल्यू की ये लग्जरी कार 2.08 करोड़ रुपये कीमत पर खरीदी है। ये बहुत आरामदायक केबिन वाली लग्जरी कार है जो हाइटेक फीचर्स से लोडेड है। बीएमडब्ल्यू 740आई एम स्पोर्ट अब अपनी 7वीं पीढ़ी में पहुंच चुकी है जो अब आधुनिक हो चुकी है।
केबिन में फीचर्स की भरमार
कार के केबिन में बीएमडब्ल्यू ने फीचर्स की भरमार दी है और देखने में भी इंटीरियर काफी अच्छा है। डैशबोर्ड पर आपको 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 14.9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके अलावा कार में आराम के भी खूब सारे फीचर्स मिलते हैं।
पार्टी फीचर है बहुत खास
बीएमडब्ल्यू ने 740आई एम स्पोर्ट के साथ पार्टी फीचर भी दिया है जो छत पर लगा 31.1 इंच 8के सिनेमा स्क्रीन है। इसके अलावा कार के पिछले दरवाजों पर 5.5-इंच के टचस्क्रीन पैड्स भी मिलते हैं। यहां पैनोरमिक सनरूफ, लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ इलेक्ट्रिकल अडजस्टमेंट, एंबिएंट लाइटिंग मिली है।
कितना दमदार है इंजन
बीएमडब्ल्यू 740आई के एम स्पोर्ट मॉडल को बी58 इनलाइन 6-सिलेंडर इंजन दिया गया है। ये 375 बीएचपी ताकत और 520 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस इंजन के साथ 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है। कार को डीजल इंजन विकल्प भी दिया गया है।
National Tourism Day: भारत की 5 VIP जगह, जहां खूब घूमने आते हैं विदेशी टूरिस्ट
TV Upcoming Show: TRP की दुनिया में तहलका मचाने आ रहे हैं ये 7 नए शो, 'अनुपमा' और YRKKH की उधेड़ेंगे बखिया
क्या IAS थे नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सिविल सर्विस एग्जाम में हासिल की थी इतनी रैंक
घरों में ऐसी रसोई बनवाते हैं बॉलीवुड सितारें, आलिया-प्रियंका के घर में इस तरह जमे हैं बर्तन-भांडे.. तो हॉलीवुड हसीनाएं भी नहीं पीछे
तृप्ति डिमरी से सीखो घूमना, गांव से लेकर महल की करो सैर, पहाड़ियों से निकलते हैं रास्ते
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited