गजब! दंग कर देगा अमरीकी महिला का हिन्दुस्तानी अवतार, घर आई टेस्ला तो उतारी आरती

Tesla Car Model 3: हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में अमेरिकी महिला नई नवेली टेस्ला मॉडल 3 कार की आरती उतारते और पूजा करते हुए नजर आ रही हैं। यह वीडियो ‘वर्णेकर फैमिली’ नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया था। दरअसल वीडियो में नजर आ रहे दंपति में पुरुष भारतीय हैं और उन्होंने अपनी पत्नी को नई नवेली टेस्ला कार का सरप्राइज दिया था। जिसके बाद महिला ने विधिवत रीति-रिवाजों से नई टेस्ला का स्वागत किया।

01 / 05
Share

वीडियो हो रही वायरल

हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यूट्यूब पर इस वीडियो को अभी तक 10 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो में अमरीकी महिला का हिन्दुस्तानी अवतार नजर आ रहा है जिसे देखकर लोग हैरान हैं।

02 / 05
Share

टेस्ला कार दी सरप्राइज

यूट्यूब पर वर्णेकर फैमिली द्वारा यह वीडियो साझा की गई है। वीडियो में नजर आ रहे दंपति में पुरुष भारतीय जबकि महिला अमरीकी हैं। पति ने अपनी पत्नी को हाल ही में एक नई टेस्ला मॉडल 3 कार गिफ्ट की थी। अमरीकी पत्नी ने जिस तरह से टेस्ला की आरती उतारकर और विधिवत पूजा करके स्वागत किया है वो लोगों को हैरान कर रही है।

03 / 05
Share

बनाया स्वास्तिक

हिन्दू धर्म में कुछ भी शुभ होता है तो स्वास्तिक चिन्ह बनाकर पूजा की शुरुआत की जाती है। वीडियो में अमरीकी महिला कार पर बिलकुल सही तरीके से स्वास्तिक बनाती हैं और इसके बाद कार के पहियों का भी शुभ तिलक करती हैं।

04 / 05
Share

फूल-माला से किया स्वागत

वीडियो में कार की आरती उतारने के बाद अमरीकी महिला फूल चढ़ाकर और माला अर्पित करके पूजा करती नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं, अमरीकी महिला रीति-रिवाजों को पूरा करते हुए कार के स्टीयरिंग और डैशबोर्ड पर भी तिलक लगाती हैं।

05 / 05
Share

लोग रह गए दंग

अमरीकी महिला के इस हिन्दुस्तानी अवतार को देखकर बहुत से लोग दंग रह गए हैं। वीडियो देखने वाले एक दर्शक ने कमेन्ट कर कहा ‘आपने स्वास्तिक भी पूरी तरह सही तरीके से बनाया है, भारत में भी यह बहुत से लोगों को नहीं पता है’। आप भी अमरीकी महिला के हिन्दुस्तानी अवतार को देखकर हैरान रह जायेंगे।