गजब! दंग कर देगा अमरीकी महिला का हिन्दुस्तानी अवतार, घर आई टेस्ला तो उतारी आरती
Tesla Car Model 3: हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में अमेरिकी महिला नई नवेली टेस्ला मॉडल 3 कार की आरती उतारते और पूजा करते हुए नजर आ रही हैं। यह वीडियो ‘वर्णेकर फैमिली’ नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया था। दरअसल वीडियो में नजर आ रहे दंपति में पुरुष भारतीय हैं और उन्होंने अपनी पत्नी को नई नवेली टेस्ला कार का सरप्राइज दिया था। जिसके बाद महिला ने विधिवत रीति-रिवाजों से नई टेस्ला का स्वागत किया।
वीडियो हो रही वायरल
हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यूट्यूब पर इस वीडियो को अभी तक 10 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो में अमरीकी महिला का हिन्दुस्तानी अवतार नजर आ रहा है जिसे देखकर लोग हैरान हैं।
टेस्ला कार दी सरप्राइज
यूट्यूब पर वर्णेकर फैमिली द्वारा यह वीडियो साझा की गई है। वीडियो में नजर आ रहे दंपति में पुरुष भारतीय जबकि महिला अमरीकी हैं। पति ने अपनी पत्नी को हाल ही में एक नई टेस्ला मॉडल 3 कार गिफ्ट की थी। अमरीकी पत्नी ने जिस तरह से टेस्ला की आरती उतारकर और विधिवत पूजा करके स्वागत किया है वो लोगों को हैरान कर रही है।
बनाया स्वास्तिक
हिन्दू धर्म में कुछ भी शुभ होता है तो स्वास्तिक चिन्ह बनाकर पूजा की शुरुआत की जाती है। वीडियो में अमरीकी महिला कार पर बिलकुल सही तरीके से स्वास्तिक बनाती हैं और इसके बाद कार के पहियों का भी शुभ तिलक करती हैं।
फूल-माला से किया स्वागत
वीडियो में कार की आरती उतारने के बाद अमरीकी महिला फूल चढ़ाकर और माला अर्पित करके पूजा करती नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं, अमरीकी महिला रीति-रिवाजों को पूरा करते हुए कार के स्टीयरिंग और डैशबोर्ड पर भी तिलक लगाती हैं।
लोग रह गए दंग
अमरीकी महिला के इस हिन्दुस्तानी अवतार को देखकर बहुत से लोग दंग रह गए हैं। वीडियो देखने वाले एक दर्शक ने कमेन्ट कर कहा ‘आपने स्वास्तिक भी पूरी तरह सही तरीके से बनाया है, भारत में भी यह बहुत से लोगों को नहीं पता है’। आप भी अमरीकी महिला के हिन्दुस्तानी अवतार को देखकर हैरान रह जायेंगे।
Happy Birthday Wishes For Wife: अपनी लाइफ पार्टनर के जन्मदिन को बनाएं खास, भेजें ये शुभकामना संदेश, मैसेज, कोट्स
Naga-Sobhita ने शादी के बाद पहली बार मनाया Pongal, नयनतारा और विग्नेश शिवन ने जुड़वां बच्चों संग शेयर की खास तस्वीरें
इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान में अच्छा रिकॉर्ड नहीं है टीम इंडिया का
प्राइवेट नौकरी करते हुए UPSC में गाड़ा झंडा, बिना कोचिंग Rank 99 लाकर रचा इतिहास
गंभीर की डांट का दिखा असर, रणजी ट्रॉफी खेल सकते हैं रोहित-कोहली समेत ये बड़े सितारे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited