खाक हुई 1978 Porsche 911 Safari, रैली में गई थी 5 करोड़ की विंटेज कार
सड़कों पर पॉर्श की कारें देखकर आकपो भी खुशी होती होगी, विंटेज पॉर्श दिखे दिन बन जाता है। लेकिन हाल में एक मामला सामने आया है जिसमें एक रैली के दौरान एक खूबसूरत विंटेज कार में आग लग गई। इस कार का नाम 1978 मॉडल पॉर्श 911 सफारी है और इसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। ये कार एक्सप्लोर कर्नाटक हिस्टोरिक ड्राइव 2024 में हिस्सा लेने गई थी।
1978 पॉर्श 911 सफारी
एक्सप्लोर कर्नाटक हिस्टोरिक ड्राइव 2024 में हिस्सा लेने आई एक खूबसूरत विंटेज कार जलकर खाक में बदल गई है। बोर्ड इन हॉसपेट नम के एक इंस्टाग्राम चैनल पर इसका वीडियो पोस्ट किया गया है। हम्पी के पास सुबह करीब 9 बजे इस कार ने आग पकड़ी और पूरी तरह खाक हो गई। और पढ़ें
5 करोड़ रुपये की कार
1978 पॉर्श 911 सफारी की कीमत 5 करोड़ रुपये के आस-पास है। इसक लुक और स्टाइल जोरदार होता है और घटना के समय आग इसके पिछले हिस्से से लगना शुरू हुई। बता दें कि पुरानी पॉर्श कारों में बेहतर कूलिंग सिस्टम नहीं मिलता था, इसी वजह से आग की लपटों में ये घिर गई। और पढ़ें
चढ़ाई के समय ओवरहीट हुई
पॉर्श की ये विंटेज कार हंपी के पास एक चढ़ाई पर जा रही थी और इसका इंजन ओवरहीट हो गया। विंटेज पॉर्श कारों की तकनीक बहुत ज्यादा आधुनिक नहीं थी और नई कारों के मुकाबले यहां पुरानी तकनीक वाला कूलिंग सिस्टम लगा था। फायर ब्रिगेड के आने तक ये चेसी में बदल चुकी थी। और पढ़ें
विंटेज कार रैली में गई थी
एक्सप्लोर कर्नाटक हिस्टोरिक ड्राइव 2024 विंटेज कार रैली में करीब 40 विंटेज कारों ने हिस्सा लिया था। अच्छी बात ये रही किसी इसमें बैठे कपल ने समय रहते कार से बाहर निकल अपनी जान बचा ली। ये कार अब जलकर खाक हो चुकी है और चेसी के अलावा इसमें कुछ बाकी नहीं रह गया है। और पढ़ें
बहुत कम बची हैं ये कारें
भारत में विंटेज कारों की कोई कमी नहीं है, लेकिन 1978 पॉर्श 911 सफारी अब चालू हालत बहुत कम बची हैं। ये शानदार स्टाइल और डिजाइन वाली कार है जिसका एक समय मार्केट में सिक्का चलता था। देश में ये सभी कारें इंपोर्टेड हैं और कलेक्टर्स के बीच इसकी बहुत डिमांड है। और पढ़ें
IPL ऑक्शन में इन पांच खिलाड़ियों पर हुई है पैसों की बरसात, जानिए कौन है टॉप पर
इरफान ने पत्नी के मूड से की पर्थ पिच की तुलना, जानें क्या है मामला
Numerology: इस मूलांक वालों से कभी नहीं लें पंगा, इनकी कही हर बात हो जाती है सच!
IPL के पहले सीजन में सबसे महंगे बिकने वाले पांच खिलाड़ी, टॉप पर रहे थे धोनी
डॉक्टर की ड्यूटी के साथ UPSC की तैयारी, तरुणा पहले प्रयास में पास, पहनेंगी IPS की वर्दी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited