खाक हुई 1978 Porsche 911 Safari, रैली में गई थी 5 करोड़ की विंटेज कार

सड़कों पर पॉर्श की कारें देखकर आकपो भी खुशी होती होगी, विंटेज पॉर्श दिखे दिन बन जाता है। लेकिन हाल में एक मामला सामने आया है जिसमें एक रैली के दौरान एक खूबसूरत विंटेज कार में आग लग गई। इस कार का नाम 1978 मॉडल पॉर्श 911 सफारी है और इसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। ये कार एक्सप्लोर कर्नाटक हिस्टोरिक ड्राइव 2024 में हिस्सा लेने गई थी।

01 / 05
Share

1978 पॉर्श 911 सफारी

एक्सप्लोर कर्नाटक हिस्टोरिक ड्राइव 2024 में हिस्सा लेने आई एक खूबसूरत विंटेज कार जलकर खाक में बदल गई है। बोर्ड इन हॉसपेट नम के एक इंस्टाग्राम चैनल पर इसका वीडियो पोस्ट किया गया है। हम्पी के पास सुबह करीब 9 बजे इस कार ने आग पकड़ी और पूरी तरह खाक हो गई। और पढ़ें

02 / 05
Share

5 करोड़ रुपये की कार

1978 पॉर्श 911 सफारी की कीमत 5 करोड़ रुपये के आस-पास है। इसक लुक और स्टाइल जोरदार होता है और घटना के समय आग इसके पिछले हिस्से से लगना शुरू हुई। बता दें कि पुरानी पॉर्श कारों में बेहतर कूलिंग सिस्टम नहीं मिलता था, इसी वजह से आग की लपटों में ये घिर गई। और पढ़ें

03 / 05
Share

चढ़ाई के समय ओवरहीट हुई

पॉर्श की ये विंटेज कार हंपी के पास एक चढ़ाई पर जा रही थी और इसका इंजन ओवरहीट हो गया। विंटेज पॉर्श कारों की तकनीक बहुत ज्यादा आधुनिक नहीं थी और नई कारों के मुकाबले यहां पुरानी तकनीक वाला कूलिंग सिस्टम लगा था। फायर ब्रिगेड के आने तक ये चेसी में बदल चुकी थी। और पढ़ें

04 / 05
Share

विंटेज कार रैली में गई थी

एक्सप्लोर कर्नाटक हिस्टोरिक ड्राइव 2024 विंटेज कार रैली में करीब 40 विंटेज कारों ने हिस्सा लिया था। अच्छी बात ये रही किसी इसमें बैठे कपल ने समय रहते कार से बाहर निकल अपनी जान बचा ली। ये कार अब जलकर खाक हो चुकी है और चेसी के अलावा इसमें कुछ बाकी नहीं रह गया है। और पढ़ें

05 / 05
Share

बहुत कम बची हैं ये कारें

भारत में विंटेज कारों की कोई कमी नहीं है, लेकिन 1978 पॉर्श 911 सफारी अब चालू हालत बहुत कम बची हैं। ये शानदार स्टाइल और डिजाइन वाली कार है जिसका एक समय मार्केट में सिक्का चलता था। देश में ये सभी कारें इंपोर्टेड हैं और कलेक्टर्स के बीच इसकी बहुत डिमांड है। और पढ़ें