किंग कोहली ने खरीदी 2 नई लग्जरी SUV, कीमत जान भेजा फ्राई हो जाएगा

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को किंग कोहली कहा जाता है। इन्हें क्रिकेट के साथ कारों में भी बड़ी दिलचस्पी है। इनके पास पहले से कई शानदार कारों का कलेक्शन है। अब विराट ने हाल में दो नई लग्जरी एसयूवी खरीदी हैं। इन्हें हाल में लैंड रोवर डिफेंडर 110 और बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 ईवी को अपने आलीशान कार कलेक्शन में शामिल किया है।

01 / 05
Share

विराट की 2 नई कारें

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली को क्रिकेट के साथ कारों में भी बहुत दिलचस्पी है। इनके पास कई सारी शानदार कारों का कलेक्शन है। अब किंग कोहली ने अपने कार कलेक्शन में दो नई लग्जरी एसयूवी शामिल की हैं जिनके साथ वो हाल में दिखाई दिए हैं।

02 / 05
Share

लैंड रोवर डिफेंडर 110

विराट कोहली ने नई लैंड रोवर डिफेंडर 110 एसयूवी खरीदी है जिसका सेलेब्स में बीच बोलबाला है। इस लग्जरी कार की कीमत 1.04 करोड़ से शुरू होकर 1.57 करोड़ रुपये तक जाती है। दिखने में ये बहुत खूबसूरत है और ऑफरोडिंग के लिए दमदार इंजन के साथ आती है।

03 / 05
Share

फीचर्स से लबालब केबिन

लैंड रोवर डिफेंडर 110 का केबिन बहुत खूबसूरत और आरामदायक है। लंबी यात्रा का इस कार में पता भी नहीं लगता। इसके अलावा कंपनी ने कार को खूब सारे हाइटेक फीचर्स से लैस किया है। एसयूवी को तीन इंजन विकल्प मिलते हैं जो इसे बहुत दमदार बनाते हैं।

04 / 05
Share

बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 ईवी

विराट कोहली ने जो दूसरी लग्जरी कार खरीदी है वो एक इलेक्ट्रिक एसयूवी है। इसका नाम बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 ईवी है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत करीब 67 लाख रुपये है। दिखने में काफी अच्छी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का केबिन भी बहुत आरामदायक और हाइटेक है।

05 / 05
Share

सिंगल चार्ज में कितनी रेंज

बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 ईवी के साथ 66.4 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है जो 313 एचपी ताकत और 494 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। सिर्फ 5.6 सेकंड में ही ये कार 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है। एक बार फुल चार्ज करने पर इसे 440 किमी तक चलाया जा सकता है।