किंग कोहली ने खरीदी 2 नई लग्जरी SUV, कीमत जान भेजा फ्राई हो जाएगा
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को किंग कोहली कहा जाता है। इन्हें क्रिकेट के साथ कारों में भी बड़ी दिलचस्पी है। इनके पास पहले से कई शानदार कारों का कलेक्शन है। अब विराट ने हाल में दो नई लग्जरी एसयूवी खरीदी हैं। इन्हें हाल में लैंड रोवर डिफेंडर 110 और बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 ईवी को अपने आलीशान कार कलेक्शन में शामिल किया है।
विराट की 2 नई कारें
टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली को क्रिकेट के साथ कारों में भी बहुत दिलचस्पी है। इनके पास कई सारी शानदार कारों का कलेक्शन है। अब किंग कोहली ने अपने कार कलेक्शन में दो नई लग्जरी एसयूवी शामिल की हैं जिनके साथ वो हाल में दिखाई दिए हैं।
लैंड रोवर डिफेंडर 110
विराट कोहली ने नई लैंड रोवर डिफेंडर 110 एसयूवी खरीदी है जिसका सेलेब्स में बीच बोलबाला है। इस लग्जरी कार की कीमत 1.04 करोड़ से शुरू होकर 1.57 करोड़ रुपये तक जाती है। दिखने में ये बहुत खूबसूरत है और ऑफरोडिंग के लिए दमदार इंजन के साथ आती है।
फीचर्स से लबालब केबिन
लैंड रोवर डिफेंडर 110 का केबिन बहुत खूबसूरत और आरामदायक है। लंबी यात्रा का इस कार में पता भी नहीं लगता। इसके अलावा कंपनी ने कार को खूब सारे हाइटेक फीचर्स से लैस किया है। एसयूवी को तीन इंजन विकल्प मिलते हैं जो इसे बहुत दमदार बनाते हैं।
बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 ईवी
विराट कोहली ने जो दूसरी लग्जरी कार खरीदी है वो एक इलेक्ट्रिक एसयूवी है। इसका नाम बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 ईवी है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत करीब 67 लाख रुपये है। दिखने में काफी अच्छी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का केबिन भी बहुत आरामदायक और हाइटेक है।
सिंगल चार्ज में कितनी रेंज
बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 ईवी के साथ 66.4 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है जो 313 एचपी ताकत और 494 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। सिर्फ 5.6 सेकंड में ही ये कार 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है। एक बार फुल चार्ज करने पर इसे 440 किमी तक चलाया जा सकता है।
IND vs AUS दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की सबसे मजबूत प्लेइंग 11
दिमाग को खाली कर देती हैं आपकी ये कुछ आदतें, गलती करने से बिगड़ जाती हैं दिमागी हालात
बड़ा हो रहा Zomato के CEO का कार कलेक्शन, अब खरीदी ये कार
Stars Spotted Today: पत्नी आलिया भट्ट संग घर देखने पहुंचे रणबीर कपूर, गले में रुद्राक्ष पहने नजर आईं सारा अली खान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का स्क्वॉड
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited