5 Star Rating Car: कारों की सेफ्टी रेटिंग का क्या होता है मतलब, कब मिलते हैं 5 स्टार
Car Safety Rating: भारतीय कार मार्केट दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कार मार्केट है। फिलहाल यह कार मार्केट काफी तेजी से बदल रही है। 15 साल पहले तक जहां कार खरीदते हुए ज्यादातर लोग माइलेज और स्पेस जैसी चीजें ही देखते थे वहीं अब कार खरीदते हुए लोग इसके सेफ्टी फीचर्स पर भी ध्यान देने लगे हैं। कार की सेफ्टी रेटिंग स्टार्स में मापी जाती है। जो कार 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है उन्हें सबसे सेफ माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कार की सेफ्टी रेटिंग का मतलब क्या होता है? आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कार की सेफ्टी किन पैमानों पर तय होती है और किसी भी कार को आखिर 5 स्टार रेटिंग कैसे मिलती है?
बदल रही दुनिया
आज से करीब-करीब 15 साल पहले कार खरीदते हुए लोग माइलेज और स्पेस जैसे फीचर्स पर विशेष रूप से ध्यान देते थे। लेकिन अब जमाना बदल गया है और लोग कार खरीदते हुए इनके सेफ्टी फीचर्स और सेफ्टी रेटिंग पर भी ध्यान देने लगे हैं।
क्या आप जानते हैं?
लेकिन क्या आप जानते हैं कि कारों को उनकी सेफ्टी रेटिंग कैसे मिलती है? आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कारों की सेफ्टी किन पैमानों पर मापी जाती है और कैसे किसी भी कार को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलती है।
क्रैश टेस्ट और टेक्नोलॉजी
सबसे पहले यह देखा जाता है कि किसी भी कार में ऐसी कौन सी टेक्नोलॉजीज हैं जिनकी मदद से कार क्रैश होने से बच सकती है। इसके बाद क्रैश टेस्ट करके यह देखा जाता है कि एक्सीडेंट के दौरान कार यात्रियों को कितना सुरक्षित रख सकती है। इसी आधार पर कार को स्कोर दिए जाते हैं।
एडल्ट और चाइल्ड प्रोटेक्शन
क्रैश टेस्ट के दौरान कार में रोबोट बैठा होता है और इस रोबोट की बॉडी पर विभिन्न सेन्सर्स लगे होते हैं। जब कार टकराती है तो शरीर के किन हिस्सों पर कितना प्रभाव पड़ रहा है यह नोट किया जाता है। इसके साथ ही यह भी जांचा जाता है कि कार का स्ट्रक्चर कितना मजबूत है।
स्कोर और रेटिंग
ऊपर बताए गए सभी टेस्ट्स के आधार पर एक स्कोर तैयार किया जाता है। इस स्कोर के आधार पर कार की सेफ्टी रेटिंग तैयार होती है। भारत NCAP (BNCAP) के नियमों के अनुसार अगर कोई कार एडल्ट प्रोटेक्शन में 32 में से कम से कम 27 पॉइंट और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 49 में से कम से कम 41 पॉइंट का स्कोर प्राप्त करती है केवल तभी उसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलती है।और पढ़ें
रोटी बनाते समय आटे में मिला ये सफेद रंग की चीज, सिंपल रोटी बनेगी फैट कटर, अंदर घुस जाएगा बाहर निकला पेट
Homemade Face Masks for Brides: चांद सा रोशन हो जाएगा चेहरा, दुल्हन नहीं स्वर्ग की अप्सरा कहेंगे लोग, देखिये 6 DIY होममेड फेस मास्क
चेन्नई-टू-US आलीशान बंगले, हजारों करोड़ के मालिक, आखिर एआर रहमान पर कहां-कहां से बरसता है पैसा
अंबानी परिवार की लकी चार्म हैं उनकी ये बहू, 'सबसे धनवान नक्षत्र' में हुआ है जन्म
घटिया एक्टिंग के बाद भी इन स्टार्स को मिल रहा है लगातार काम, बड़े पर्दे पर देख लोग हो गए हैं परेशान
घंटों मेहनत और भूखा रहकर भी नहीं कम हो रहा बैली फैट, तो अपनाएं ये डाइट हैक तेजी से कम होगा कमर का साइज
कितने रुपये देकर Zomato में बन सकते हैं ‘चीफ ऑफ स्टाफ', जानें कितनी होगी सैलरी
हो गया कन्फर्म, अमेरिका की आयोवा जेल में है बंद है गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई, अब भारत लाने की तैयारी
दोस्त की शादी में नाचते-नाचते फिसला Aly Goni का पैर, जमीन पर गिरते ही करने लगे ऊल-जलूल हरकतें
IND vs AUS: टीम इंडिया को माइकल वॉन की चेतावनी, इस ऑस्ट्रेलियाई चौकड़ी से रहें सावधान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited