5 Star Rating Car: कारों की सेफ्टी रेटिंग का क्या होता है मतलब, कब मिलते हैं 5 स्टार

Car Safety Rating: भारतीय कार मार्केट दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कार मार्केट है। फिलहाल यह कार मार्केट काफी तेजी से बदल रही है। 15 साल पहले तक जहां कार खरीदते हुए ज्यादातर लोग माइलेज और स्पेस जैसी चीजें ही देखते थे वहीं अब कार खरीदते हुए लोग इसके सेफ्टी फीचर्स पर भी ध्यान देने लगे हैं। कार की सेफ्टी रेटिंग स्टार्स में मापी जाती है। जो कार 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है उन्हें सबसे सेफ माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कार की सेफ्टी रेटिंग का मतलब क्या होता है? आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कार की सेफ्टी किन पैमानों पर तय होती है और किसी भी कार को आखिर 5 स्टार रेटिंग कैसे मिलती है?

01 / 05
Share

बदल रही दुनिया

आज से करीब-करीब 15 साल पहले कार खरीदते हुए लोग माइलेज और स्पेस जैसे फीचर्स पर विशेष रूप से ध्यान देते थे। लेकिन अब जमाना बदल गया है और लोग कार खरीदते हुए इनके सेफ्टी फीचर्स और सेफ्टी रेटिंग पर भी ध्यान देने लगे हैं।

02 / 05
Share

क्या आप जानते हैं?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कारों को उनकी सेफ्टी रेटिंग कैसे मिलती है? आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कारों की सेफ्टी किन पैमानों पर मापी जाती है और कैसे किसी भी कार को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलती है।

03 / 05
Share

क्रैश टेस्ट और टेक्नोलॉजी

सबसे पहले यह देखा जाता है कि किसी भी कार में ऐसी कौन सी टेक्नोलॉजीज हैं जिनकी मदद से कार क्रैश होने से बच सकती है। इसके बाद क्रैश टेस्ट करके यह देखा जाता है कि एक्सीडेंट के दौरान कार यात्रियों को कितना सुरक्षित रख सकती है। इसी आधार पर कार को स्कोर दिए जाते हैं।

04 / 05
Share

एडल्ट और चाइल्ड प्रोटेक्शन

क्रैश टेस्ट के दौरान कार में रोबोट बैठा होता है और इस रोबोट की बॉडी पर विभिन्न सेन्सर्स लगे होते हैं। जब कार टकराती है तो शरीर के किन हिस्सों पर कितना प्रभाव पड़ रहा है यह नोट किया जाता है। इसके साथ ही यह भी जांचा जाता है कि कार का स्ट्रक्चर कितना मजबूत है।

05 / 05
Share

स्कोर और रेटिंग

ऊपर बताए गए सभी टेस्ट्स के आधार पर एक स्कोर तैयार किया जाता है। इस स्कोर के आधार पर कार की सेफ्टी रेटिंग तैयार होती है। भारत NCAP (BNCAP) के नियमों के अनुसार अगर कोई कार एडल्ट प्रोटेक्शन में 32 में से कम से कम 27 पॉइंट और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 49 में से कम से कम 41 पॉइंट का स्कोर प्राप्त करती है केवल तभी उसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलती है।