Hybrid Cars In India: क्या होती है हाइब्रिड कार, नॉर्मल से कितनी अलग, माइलेज में कौन-सी आगे

Hybrid Cars India: कारों की दुनिया काफी तेजी से बदल रही है और लोग अब इलेक्ट्रिक कारों को भी पसंद करने लगे हैं। दूसरी तरफ अब बहुत से लोग हाइब्रिड कारों को ही कारों की दुनिया का भविष्य बता रहे हैं। लेकिन ये हाइब्रिड कारें हैं क्या चीज? हाइब्रिड आलू-टमाटर तो सुना है लेकिन हाइब्रिड कारों का मतलब क्या है? अगर‘हाइब्रिड कार’ सुनकर आपके मन में भी ऐसे ही सवाल आते हैं तो आप बिलकुल सही जगह हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि हाइब्रिड कारों का मतलब क्या होता है और साथ ही आपको बताएंगे कि नॉर्मल कारों से ये कितनी अलग होती हैं।

01 / 05
Share

बदल रही कारों की दुनिया

कारों की दुनिया ककफी तेजी से बदल रही है और अब लोग इलेक्ट्रिक कारों को ही भविष्य मानने लगे हैं। दूसरी तरफ बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो हाइब्रिड कारों को बेहतर बताते हैं और इन्हें ही कारों का भविष्य भी मानते हैं। लेकिन ये हाइब्रिड कार होती क्या हैं और इनमें नॉर्मल कारों से क्या अलग है?

02 / 05
Share

हाइब्रिड कार का मतलब

हाइब्रिड अंग्रेजी का शब्द है जिसका इस्तेमाल दो विभिन्न प्रजातियों/चीजों से मिलकर बनी किसी एक चीज के लिए किया जाता है। कारों के मामले में हाइब्रिड कार ऐसी कारों को कहा जाता है जो एक से अधिक प्रकार के फ्यूल का इस्तेमाल करती हैं।

03 / 05
Share

हाइब्रिड कारों का उदाहरण

कोई भी वाहन जो एक से अधिक प्रकार के फ्यूल का इस्तेमाल करे उसे हाइब्रिड कहेंगे। इस तरह CNG-पेट्रोल कारें भी हाइब्रिड हुईं। लेकिन ज्यादातर हाइब्रिड कारों में पेट्रोल के साथ इलेक्ट्रिक पावर का इस्तेमाल किया जाता है। इन कारों में पेट्रोल की टंकी भी होती है और इलेक्ट्रिक बैटरी और मोटर भी। नॉर्मल कारों में जहां सिर्फ पेट्रोल की मदद से गाड़ी चलती है, वहीं हाइब्रिड में पेट्रोल के साथ-साथ इलेक्ट्रिक सिस्टम की मदद से भी गाड़ी चला सकते हैं।

04 / 05
Share

ये भी जान लीजिये

यहां ये समझना भी जरूरी है कि हाइब्रिड कारों में भी अलग-अलग प्रकार हैं। ऐसी कारें जिनमें इलेक्ट्रिकल सिस्टम सिर्फ AC और गाड़ी स्टार्ट होने पर इंजन की मदद करता है, इन्हें माइल्ड हाइब्रिड कहते हैं। दूसरी तरफ जिन कारों को आप इलेक्ट्रिक सिस्टम की मदद से कुछ दूर चला भी सकते हैं, उन्हें फुल हाइब्रिड कहते हैं। जिन कारों में इलेक्ट्रिकल सिस्टम को चार्जर की मदद से चार्ज कर सकते हैं उन्हें प्लग-इन हाइब्रिड कहते हैं। आमतौर पर हाइब्रिड कारों की बैटरी चलने से ही चार्ज होती है।

05 / 05
Share

माइलेज में कौन आगे?

जब भी हम कोई कार खरीदते हैं तो उसकी माइलेज के बारे में जरूर जन लेना चाहिए क्योंकि खरीद लेने के बाद पेट्रोल का खर्च जेब पर भारी पड़ सकता है। हाइब्रिड कारों की एक खासियत उनकी माइलेज भी है। क्योंकि कार में इलेक्ट्रिक सिस्टम भी होता है तो कार के इंजन पर पड़ने वाला भार कम हो जाता है जिससे फ्यूल की खपत कम हो जाती है। वहीं कई इलेक्ट्रिक कारों को आप सिर्फ इलेक्ट्रिक सिस्टम की मदद से कुछ दूर चला भी सकते हैं। ऐसे में आपका इंजन बंद हो जाता है और तेल की खपत कम होती है जिससे माइलेज बढ़ती है।