Full Form ABS: क्या होता है ABS, बिना इसके बढ़ जाता है एक्सीडेंट का खतरा

Full Form ABS: आजकल कारें और बाइक्स बहुत ही पावरफुल होती जा रही हैं। इंजन की ताकत बढ़ने के साथ ही उस ताकत को रोकने और संभालने की क्षमता होना बहुत ही जरूरी होता है। ऐसा ही एक डिवाइस ABS होता है जो कार और बाइक्स की ताकत के संभावित नुकसान से आपको बचाता है। लेकिन अधिकतर लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं। अगर ABS न हो तो किसी भी वाहन से एक्सीडेंट का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है।

ABS है जरूरी
01 / 05

ABS है जरूरी​

ABS एक प्रकार का मैकेनिज्म है जो आपको दुर्घटना से बचाता है। लेकिन आखिर ABS का मतलब क्या है और ये काम कैसे करता है? इन सवालों का जवाब जानने के लिए आपको पहले ब्रेकिंग के काम करने के तरीके को समझना होगा।

ब्रेकिंग सिस्टम
02 / 05

​ब्रेकिंग सिस्टम

कार या बाइक का ब्रेकिंग सिस्टम में लगभग एक ही चीज कॉमन है। आप ब्रेक पैडल दबाते हैं और गाड़ी धीरे-धीरे रफ्तार कम करते हुए पूरी तरह रुक जाती है।

लेकिन अगर
03 / 05

​लेकिन अगर…

लेकिन अगर इमरजेंसी की हालत में आप अचानक ब्रेक लगा देते हैं तो बाइक फिसल सकती है और कार कंट्रोल से बाहर हो सकती है जिसकी वजह से दुर्घटना हो सकती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ब्रेकिंग की वजह से पहिये अचानक रुकते हैं और उनकी एनर्जी सही से ट्रांसफर न होने की वजह से गाड़ी कण्ट्रोल से बाहर हो जाती है।

ABS आता है काम
04 / 05

ABS आता है काम​

यहीं ABS काम आता है। ABS की फुल फॉर्म एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम होती है। ब्रेकिंग के दौरान यह सिस्टम पहियों को लॉक नहीं होने देता जिसकी वजह से कार-बाइक दुर्घटना से बच जाती है।

ABS देखकर लें
05 / 05

​ABS देखकर लें

अगर आप नई कार या बाइक खरीदने जा रहे हैं तो इस बात पर खास ध्यान दें। अगर आप ज्यादा पावरफुल बाइक या कार खरीद रहे हैं तो सुनिश्चित करें कि वाहन में ABS जरूर हो।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited