1 लीटर में किलोमीटर नहीं, इतने मीटर उड़ता है प्लेन, यहां जानें इसकी माइलेज
Airplane Mileage: हवाई जहाज को दुनिया भर में यात्रा का सबसे सुरक्षित तरीका माना जाता है और रोजाना दुनिया भर में करोड़ों लोग हवाई सफर करते हैं। दुनिया के साथ-साथ देश में भी हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हवाई जहाज की माइलेज कितनी होती है? आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि एक लीटर फ्यूल में हवाई जहाज कितने किलोमीटर तक उड़ सकता है।
हवाई जहाज
हवाई जहाज को दुनिया भर में यात्रा का सबसे सुरक्षित तरीका माना जाता है। रोजाना दुनिया भर में करोड़ों लोग हवाई सफर करते हैं और देश-दुनिया में हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
क्या आप जानते हैं?
ज्यादा से ज्यादा लोग हवाई सफर करना चाहते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक हवाई जहाज की माइलेज कितनी होती है और 1 लीटर फ्यूल में यह कितनी दूरी तय कर सकता है?
जानकर चकरा जाएगा दिमाग
आपको यह जानकर शायद हैरानी होगी लेकिन एक लीटर फ्यूल में हवाई जहाज किलोमीटर नहीं बल्कि सिर्फ कुछ मीटर की दूरी ही तय कर पाता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि हवाई जहाज की माइलेज कितनी होती है।
इतनी होती है माइलेज
हवाई जहाज की माइलेज की कैलकुलेशन लीटर में नहीं बल्कि गैलन में की जाती है और दूरी की कैलकुलेशन के लिए किलोमीटर की बजाय मील का इस्तेमाल होता है।
एक लीटर में कितना चलता है?
एक गैलन फ्यूल का मतलब 3.78 लीटर होता है। इस तरह एक लीटर फ्यूल में एयरप्लेन लगभग 380 मीटर की दूरी ही तय कर पाता है। औसतन एक किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए एयरप्लेन को 8-9 लीटर फ्यूल की जरूरत पड़ती है।
विकी डोनर की नई गाड़ी है सड़क पर चलता महल, अंदर से देख चौंक जाएंगे
Kareena-Saif PICS: गोल्डन ड्रेस पहन यूं इतराईं पटौदी खानदान की बहू करीना कपूर, नवाब सैफ अली खान भी लगें जेंटलमैन
काले घोड़े के साथ राशा थड़ानी ने दिए कातिल पोज, रवीना की बेटी को एकटक निहारता रह गया अजय देवगन का बेटा अमन
पत्नियों के साथ रहने का ढोंग करते हैं गोविंदा समेत ये सितारे, घर की दीवारों के पीछे दफन हैं ये राज
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited