Bullet 350: दुबई में क्या है 'डुग-डुग' वाली बुलेट की कीमत, जवाब जानकर घूम जाएगा दिमाग
Royal Enfield Classic 350: रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को देश-दुनिया में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इनमें भी रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350 (Bullet 350) बाइक की पॉपुलैरिटी अलग ही लेवल पर है और इसके दमदार लुक्स और ‘डुग-डुग’ वाली आवाज के फैन्स, दुनिया भर में मौजूद हैं। दुबई दुनिया के सबसे आधुनिक शहरों में से एक है और यहां बहुत सी चीजें दुनिया के अन्य देशों और शहरों के मुकाबले सस्ती मिलती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुबई में रॉयल एनफील्ड की पॉपुलर बुलेट 350 की कीमत क्या है।
दुबई और बुलेट
दुबई में बहुत सी चीजें दुनिया के अन्य शहरों के मुकाबले सस्ती मिलती हैं। क्या आप जानते हैं यहां बुलेट की कीमत क्या है।
बुलेट और पॉपुलैरिटी
रॉयल एनफील्ड बुलेट को दुनिया भर में काफी पसंद किया जाता है और यह भारतीय बाइक बहुत पॉपुलर है।
दमदार इंजन
बुलेट में 350cc और 500cc के दमदार इंजन ऑप्शंस मिलते हैं और यह एक मस्कुलर क्रूजर बाइक है।
क्यों आती है पसंद?
बुलेट का इंजन दमदार है, सीटिंग पोजीशन कमान्डिंग है, लुक्स में यह काफी मस्कुलर है और इसकी ‘डुग-डुग’ वाली आवाज, कुछ ऐसे फीचर्स हैं जो इस बाइक को लोगों के बीच बहुत पॉपुलर बनाते हैं।
दुबई में कीमत?
दुबई में बुलेट की कीमत 18000 दिरहम (लगभग 4 लाख रुपये) है। जबकि भारत में इसकी शुरूआती कीमत 1.40 लाख रुपये है।
1430 दिन बाद इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम होगी आमने-सामने, जान लीजिए रिकॉर्ड
मुश्किल में फंसी ये IPL टीम, सबसे सफल बल्लेबाज को लेकर बुरी खबर
समायरा की ऊंची उड़ान, 18 की उम्र में पायलट बनकर रचा इतिहास
<strong>TRP Week 49 Report: </strong>अपनी ही अकड़ में जमीन की धूल बनी 'अनुपमा', 'उड़ने की आशा' और YRKKH ने काटा गदर
दिल्ली मेट्रो बनाएगी एक ऐसी लाइन, जिस पर हर स्टेशन होगा VIP
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited