8 की उम्र में देखा मर्सिडीज का सपना, 88 में किया पूरा, किसान ने खरीदी लग्जरी कार

दुनिया भर में वैसे तो बहुत से कार ब्रैंड्स हैं लेकिन जब लग्जरी कारों की बात हो तो दिमाग में मर्सिडीज का नाम अपने आप आ जाता है। आज हम आपको मर्सिडीज की कार से जुड़ी बहुत ही शानदार कहानी सुनाने जा रहे हैं। ये कहानी एक किसान की है जिसने 8 साल की उम्र में मर्सिडीज खरीदने का सपना देखा था।

01 / 01
Share

मर्सिडीज की कारें​

मर्सिडीज की कारों को दुनिया भर में बहुत पसंद किया जाता है और कंपनी की कारें अपनी शानदार परफॉर्मेंस के साथ साथ और जबरदस्त लग्जरी फीचर्स और आरामदायक कैबिन के लिए भी जाना जाता है।

02 / 01
Share

​प्रेरणादाई कहानी

वैसे तो हर व्यक्ति ही चाहता है कि वह जीवन में एक लग्जरी कार तो जरूरत खरीदे। लेकिन आज हम आपको ऐसी कहानी सुनाने जा रहे हैं जिसमें एक किसान ने मात्र 8 साल की उम्र में देखे अपने सपने को पूरा किया है।

03 / 01
Share

​8 साल की उम्र में बुना सपना

यह कहानी तमिलनाडु के एक किसान की है जिनका नाम देवराजन था। जब वह 8 साल के थे तब उन्होंने पहली बार एक मर्सिडीज कार देखी थी। उन्हें कार और ब्रैंड का नाम तो याद नहीं रहा लेकिन उन्हें मर्सिडीज का तीन एरो वाला लोगो याद रह गया।

04 / 01
Share

88 साल की उम्र में​

इसके बाद 88 साल की उम्र में उन्होंने अपना सपना पूरा किया और मर्सिडीज कार खरीद ली। उन्होंने जीवन भर अपने इस सपने को पूरा करने के लिए पैसे बचाए और आखिरकार अपना मर्सिडीज कार खरीदने का सपना पूरा कर लिया।

05 / 01
Share

कौन सी कार

देवराजन ने मर्सिडीज की B क्लास कार खरीदी थी। मर्सिडीज B क्लास एक MPV कार होती थी जिसे बनाना अब कंपनी ने बंद कर दिया है। देवराजन ने यह कार साल 2018 में खरीदी थी।