चलती कार में क्यों लग जाती है आग, स्टेप बाय स्टेप जानें इससे बचाव के उपाय

कार एक पेचीदा मशीन होती है जो खूब सो मेकेनिकल और इलेक्ट्रिक पुर्जो से बनी होती है। बहुत सारे पुर्जे होने ही वजह से कई ज्वलनशील लिक्विड भी इसके अंदर अपना काम कर रहे होते हैं। कार में आग लगना बहुत आम बात है जिसकी वजह से चालक के साथ यात्रियों की जान भी खतरे में आ जाती है। यहां हम आपको कार में आग लगने के कारण और इससे बचाव की जानकारी दे रहे हैं।

01 / 05
Share

कार में आग लगना आम बात

कार में जितने पुर्जे लगे होते हैं उनसे ये एक बहुत पेचीदा मशीन बनती है। इसके अंदर वायरिंग भी भरपूर होती है जो कार में आग लगने की मुख्य वजहों में एक है। इनसे निकली चिंगारी कई सारे ज्वलनशील लिक्विड से चलने वाले पुर्जों को सुलगा देती है। इससे कार में आग लगती है।

02 / 05
Share

टक्कर से आग लगना संभव

कार की टक्कर के बाद कई मामलों में ये आग पकड़ लेती है, इसकी वजह टक्कर के बाद टैंक्स से बाहर आए फ्यूल। ये बहुत तेजी से आग पकड़ते हैं और देखते ही देखते कार आग का गोला बन जाती है। इसके अलावा आफ्टर मार्केट एक्सेसरीज और अन्य कई वजहों से भी कार में आग लग जाती है।

03 / 05
Share

इससे बचा कैसे जा सकता है

चलती कार में आग लग जाने पर आपका घबराना स्वाभाविक है, इससे पहले ही कार फायर सेफ्टी गाइड को पढ़ना सबसे सटीक होता है। चलती कार में आग लगने पर सबसे पहले कार को सावधानी से रोड साइड लगाएं। इसके तुरंत बाद कार का इग्निशन बंद कर दें और बाहर निकल दूर चले जाएं।

04 / 05
Share

तत्काल कार से दूर चले जाएं

कार रुकते ही तुरंत बाहर निकलने के बाद वहां रुकना खतरनाक होगा, इसीलिए कार से दूर जाएं और मदद के लिए संपर्क करें। इसके अलावा आने-जाने वाले ट्रैफिक को भी आप कार में आग लगने की जानकारी दें। बता दें कि बोनट ओपन करने की गलती ना करें, इससे दुर्घटना हो सकती है।

05 / 05
Share

इंश्योरेंस प्रोवाइडर को बताएं

इस स्थिति में फायर विभाग और ट्रैफिक पुलिस को भी इसकी जानकारी दें। अपनी कार कंपनी के अलावा सर्विस सेंटर को भी इसकी जानकारी दें जिससे कार टो की जा सके। सबसे ज्यादा ध्यान यहां इंश्योरेंस कंपनी को जानकारी देने का रखना होगा, इससे बीमा क्लेम करते समय परेशानी नहीं होगी।