जानलेवा है कार के शीशों पर जमने वाला फॉग, शेविंग क्रीम-शैम्पू से ऐसे पाएं छुटकारा
Winter Fog Tips: सर्दियों का मौसम अपने चरम पर पहुंच चुका है। दिसंबर जनवरी के मौके पर हाईवे तो हाईवे, शहर के अंदर मौजूद सड़कों पर भी इतना घना कोहरा हो जाता है कि एक्सीडेंट का खतरा बढ़ जाता है। कई बार ड्राइविंग के दौरान यह फॉग कार की विंडशील्ड और खिडकियों पर भी जम जाता है। इसकी वजह से ड्राइवर को बार-बार कार रोककर सूखे कपड़े से विंडशील्ड साफ करनी पड़ती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आपकी कार में शैम्पू. शेविंग क्रीम या सिलिका बॉल जैसी चीजें हैं तो फॉग आपकी कार की खिडकियों और विंडशील्ड से दूर रहेगा।
ठंड का मौसम
ठंड का मौसम अब अपने चरम पर पहुंच रहा है। ऐसे में कोहरा, रोजाना कार से सफर करने वाले लोगों के सामने सबसे बड़ी चुनौती के रूप में आ जाता है। कई बार यह कोहरा कार की विंडशील्ड और खिडकियों के शीशे पर जम जाता है जिस वजह से गंभीर हादसा भी हो सकता है। वहीं कई बार ड्राइवर को सूखा कपड़ा लेकर बार-बार शीशा और खिड़की पोछना पड़ता है ताकि शीशों पर फॉग न जम जाए।
सिलिका बॉल
कार के भीतर की नमी ही कार के शीशों पर फॉग बनकर जम जाती है जिस वजह से ड्राइवर को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नए पर्स और बोतल के साथ आने वाली सिलिका बॉल को आप कार के डैशबोर्ड पर रख दें। सिलिका बॉल नमी को सोखती है जिससे कार के शीशों पर फॉग नहीं जमेगा।
शेविंग क्रीम
शेविंग क्रीम को हाथ से या किसी साफ कपड़े से गाड़ी की विंडशील्ड और शीशों पर अच्छी तरह लगा दें। इसके बाद अच्छी तरह क्रीम को मिला दें। इसके बाद एक कपड़े से शीशे पर मौजूद क्रीम को हटा दें। इससे एक तरह की लेयर शीशों पर बन जाती है जो फॉग को जमने नहीं देती है।
शैम्पू का इस्तेमाल
शेविंग क्रीम की तरह ही शैम्पू लेकर कार के सभी शीशों पर लगाकर अच्छी तरह मिला लें। ध्यान रहे आपको झाग नहीं बनाना है बस शेविंग क्रीम या शैम्पू कू अच्छी तरह शीशे पर मिलाना है। इसके बाद एक कपड़े से इसे पोछ दें। आप पायेंगे कि अब कार के शीशों पर फॉग नहीं जमेगा।
खिड़की जरा खोल लें
अगर आप शैम्पू या शेविंग क्रीम वाले तरीके नहीं आजमाना चाहते हैं तो कार की खिड़की के शीशे को 1-2 इंच जितना खोलकर कार ड्राइव करें। इस तरह कार में क्रॉस-वेंटिलेशन बन जाएगा और कार के शीशों पर फॉग नहीं जमेगा।
National Tourism Day: भारत की 5 VIP जगह, जहां खूब घूमने आते हैं विदेशी टूरिस्ट
TV Upcoming Show: TRP की दुनिया में तहलका मचाने आ रहे हैं ये 7 नए शो, 'अनुपमा' और YRKKH की उधेड़ेंगे बखिया
क्या IAS थे नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सिविल सर्विस एग्जाम में हासिल की थी इतनी रैंक
घरों में ऐसी रसोई बनवाते हैं बॉलीवुड सितारें, आलिया-प्रियंका के घर में इस तरह जमे हैं बर्तन-भांडे.. तो हॉलीवुड हसीनाएं भी नहीं पीछे
तृप्ति डिमरी से सीखो घूमना, गांव से लेकर महल की करो सैर, पहाड़ियों से निकलते हैं रास्ते
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited