दुनिया की सबसे बड़ी Hummer देख चकरा जाएंगे, नीचे से गुजरती है एक और हमर

आपने आज तक कई बड़े-बड़े ट्रक देखे होंगे, लेकिन यूएई के शेख हमेशा कुछ ऐसा कर जाते हैं कि दुनिया देखती रह जाती है। अबू धाबी के रेनबो शेख के पास ऐसी ही गाड़ियां हैं जिन्हें देखते ही सड़क पर जाम लग जाता है। यहां हम आपको दुनिया की सबसे बड़ी हमर के बारे में बता रहे हैं जो साइज में इतनी बड़ी है कि इसके नीचे एक एक स्टैंडर्ड साइज की हमर निकल जाए।

01 / 05
Share

सबसे बड़ी हमर एसयूवी

अबू धाबी के रेनबो प्रिंस के पास सैकड़ों कारें है जिनमें से कुछ बहुत अनोखी हैं। इनमें से एक दुनिया की सबसे बड़ी हमर है जिसका कद 21 फुट है। इन्होंने इस कार को ना सिर्फ शोपीस के लिए बनाया है, बल्कि ये फुली फंक्शनल एसयूवी है।

02 / 05
Share

21 फीट की है हमर

शेख हमाद बिन हमदाल अल नाहयान उर्फ रेनबो प्रिंस ने अपनी कई अनोखी कारों के लिए यूएई के लिए बनाए ऑफरोड हिस्ट्री म्यूजियम में रखा है। ये रेनबो प्रिंस ने ही बनवाया है जहां लोग 21 फीट की दुनिया की सबसे बड़ी इस हमर को देखने आते हैं।

03 / 05
Share

गिनीज बुक में नाम

रेनबो शेख की कई कारें दुनिया में सबसे बड़ी है जिसकी वजह से गिनीज बुक में इन कारों का नाम दर्ज है। इनके पास 718 ट्रक्स है जो 4-व्हील ड्राइव हैं, इसके अलावा टर्किश कारें भी शामिल हैं। इसके लिए उनका नाम गिनीज बुक में दर्ज है।

04 / 05
Share

हमर एच1 पर बनी

अबू धाबी में बने एमिरेट्स नेशनल ऑटो म्यूजियम में इस कार को रखा गया है। इसकी हाइट 21 फीट, लंबाई 46 फीट और चौड़ाई 20 फीट है। इसे कई बार चलाकर भी देखा गया है जिसके बाद पीछे चल रहा ट्रैफिक रुक जाता है जिसकी वजह आप जानते हैं।

05 / 05
Share

4 इंजन लगाए गए

बताया गया है कि इस 4 व्हील ड्राइव एसयूवी के साथ चार डीजल इंजन लगाए गए है। चारों पहियों पर लगाए गए ये इंजन दुनिया की सबसे बड़ी हमर को फंक्शनल बनाते हैं। ये वाकई एक नायाब कार है जिसे देखने दुनिया भर के लोग आते हैं।