IPL नीलामी में 177% ज्यादा कीमत पर बिका ये खिलाड़ी, गैराज देखकर खो देंगे होश!

Indian Premier League: फिलहाल भारतीय प्रीमियर लीग 2025 के लिए निलामी चल रही है। कुछ समय पहले ही ऋषभ पंत IPL के इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन चुके हैं। अब हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस नीलामी में 177% अधिक कीमत पर बिका है। सोशल मीडिया पर भी इस खिलाड़ी का अच्छा खासा दबदबा है और इतना ही नहीं, यह खिलाड़ी कार कलेक्शन के मामले में भी बहुत ही धाकड़ है। आइये जानते हैं कि ये खिलाड़ी कौन है?

01 / 05
Share

177% बढ़ी सैलरी

फिलहाल IPL 2025 के लिए नीलामी जारी है। हाल ही में ऋषभ पंत IPL के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले प्लेयर बन चुके हैं। पर अब हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बता रहे हैं जिसकी IPL की सैलरी में 177% की बढ़ोत्तरी देखने मिली है। यह खिलाड़ी IPL इतिहास में बिकने वाला सबसे महंगा स्पिनर है।​

02 / 05
Share

कौन है यह खिलाड़ी

यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि यजुवेंद्र चहल हैं। यजुवेंद्र चहल, सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं और आये दिन उनके मीम्स वायरल होते रहते हैं। इतना ही नहीं, यजुवेंद्र चहल का गैराज भी बेहद खास है। यहां हम आपको यजुवेंद्र चहल के कार कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं।

03 / 05
Share

रोल्स रॉयस रेथ

रोल्स रॉयस रेथ यजुवेंद्र चहल के गैराज का हिस्सा है। यह कार बेहद आरामदायक कैबिन, शानदार परफॉरमेंस और जबरदस्त लग्जरी फीचर्स से लोडेड है और भारत में इसकी कीमत लगभग 6.28 करोड़ रुपये है।

04 / 05
Share

लैंबॉर्गिनी सेंटेनारियो

लैंबॉर्गिनी की इस कार को खूबसूरत लुक्स और जबरदस्त परफॉरमेंस के लिए भी जाना जाता है। यह कार भी यजुवेंद्र चहल के शानदार गैराज का हिस्सा है और भारत में इसकी कीमत लगभग 17 करोड़ रुपये है।

05 / 05
Share

पॉर्श कायेन एस

पॉर्श की कारों को उनकी दमदार परफॉरमेंस, जबरदस्त लुक्स और आरामदायक कैबिन के लिए जाना जाता है। पॉर्श की कायेन SUV मौजूद है जो दिखने में बेहद खूबसूरत तो है ही साथ ही काफी मस्कुलर भी है और इसकी कीमत भारत में लगभग 2 करोड़ रुपये है।