बड़ा हो रहा Zomato के CEO का कार कलेक्शन, अब खरीदी ये कार

फूड डिलीवरी ऐप जोमेटो के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल कारों के बड़े शौकीन हैं। इन्होंने ने कुछ ही समय के अंतराल में कई शानदार कारें खरीदी है। कुछ समय पहले ही दीपिंदर ने नई कॉन्टिनेंटल जीटी खरीदी थी जिसकी कीमत 9 करोड़ रुपये के आस-पास है। अब इन्होंने नई ऐस्टन मार्टिन वांटेज खरीदी है जो दिखने में शानदार है।

धाकड़ है कार कलेक्शन
01 / 06

धाकड़ है कार कलेक्शन

कारों के बड़े शौकीन दीपिंदर गोयल जोमेटो के फाउंडर और सीईओ हैं। इनका कार कलेक्शन अब व्यापक हो चुका है और इसकी लेटेस्ट मेंबर ऐस्टन मार्टिन वांटेज है। दीपिंदर ने ये स्पोर्ट्स कार मैट ब्लैक कलर में खरीदी है और इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है।

ऐस्टन मार्टिन वांटेज
02 / 06

ऐस्टन मार्टिन वांटेज

दीपिंदर के कार कलेक्शन की सबसे नई मेंबर ऐस्टन मार्टिन वांटेज है जो दिखने में जबरदस्त है। इनके लग्जरी गैराज में पहले से एक ऐस्टन मार्टिन शामिल है, यानी ये इनकी दूसरी इसी ब्रांड की स्पोर्ट्स कार है। इसके साथ तूफानी रफ्तार वाला इंजन मिलता है जो इसे पलक झपकते ही 0-100 किमी/घंट रफ्तार पर पहुंचा देता है।

बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी W12 मुलिनर
03 / 06

बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी W12 मुलिनर

दीपिंदर की नई कॉन्टिनेंटल जीटी डब्ल्यू12 मुलिनर कूपे दिखने में शानदार है। ये इस रेंज का सबसे दमदार और महंगा वेरिएंट है जिसकी कीमत करीब 9 करोड़ रुपये है। इसके साथ 6-लीटर वी12 इंजन मिलता है जो 650 बीएचपी ताकत और 900 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।

यही कार खरीदी थी
04 / 06

यही कार खरीदी थी

दीपिंदर गोयल ने कुछ समय पहले ही नई बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी खरीदी थी। इसकी एक्सशोरूम कीमत 6.50 करोड़ रुपये है। ये बेहद आरामदायक और खूबसूरत कार है जो अमीरों के बीच खासी फेमस है। अब नई को मिलाकर इनके लग्जरी गैराज में 2 बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी खड़ी होती हैं।

एस्टन मार्टिन डीबी12
05 / 06

एस्टन मार्टिन डीबी12

दीपिंदर गोयल के शानदार कार कलेक्शन में बेंटले कॉन्टिनेंटल के पहले एस्टन मार्टिन डीबी12 स्पोर्ट्स कार शामिल है। इस कार की भारत में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत करीब 4.60 करोड़ रुपये है और ये कार पलक झपकते तूफानी रफ्तार पकड़ती है।

Zomato CEO Deepinder Goyal Car Collection 1
06 / 06

Zomato CEO Deepinder Goyal Car Collection 1

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited