बड़ा हो रहा Zomato के CEO का कार कलेक्शन, अब खरीदी ये कार

फूड डिलीवरी ऐप जोमेटो के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल कारों के बड़े शौकीन हैं। इन्होंने ने कुछ ही समय के अंतराल में कई शानदार कारें खरीदी है। कुछ समय पहले ही दीपिंदर ने नई कॉन्टिनेंटल जीटी खरीदी थी जिसकी कीमत 9 करोड़ रुपये के आस-पास है। अब इन्होंने नई ऐस्टन मार्टिन वांटेज खरीदी है जो दिखने में शानदार है।

01 / 06
Share

धाकड़ है कार कलेक्शन

कारों के बड़े शौकीन दीपिंदर गोयल जोमेटो के फाउंडर और सीईओ हैं। इनका कार कलेक्शन अब व्यापक हो चुका है और इसकी लेटेस्ट मेंबर ऐस्टन मार्टिन वांटेज है। दीपिंदर ने ये स्पोर्ट्स कार मैट ब्लैक कलर में खरीदी है और इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है।

02 / 06
Share

ऐस्टन मार्टिन वांटेज

दीपिंदर के कार कलेक्शन की सबसे नई मेंबर ऐस्टन मार्टिन वांटेज है जो दिखने में जबरदस्त है। इनके लग्जरी गैराज में पहले से एक ऐस्टन मार्टिन शामिल है, यानी ये इनकी दूसरी इसी ब्रांड की स्पोर्ट्स कार है। इसके साथ तूफानी रफ्तार वाला इंजन मिलता है जो इसे पलक झपकते ही 0-100 किमी/घंट रफ्तार पर पहुंचा देता है।

03 / 06
Share

बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी W12 मुलिनर

दीपिंदर की नई कॉन्टिनेंटल जीटी डब्ल्यू12 मुलिनर कूपे दिखने में शानदार है। ये इस रेंज का सबसे दमदार और महंगा वेरिएंट है जिसकी कीमत करीब 9 करोड़ रुपये है। इसके साथ 6-लीटर वी12 इंजन मिलता है जो 650 बीएचपी ताकत और 900 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।

04 / 06
Share

यही कार खरीदी थी

दीपिंदर गोयल ने कुछ समय पहले ही नई बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी खरीदी थी। इसकी एक्सशोरूम कीमत 6.50 करोड़ रुपये है। ये बेहद आरामदायक और खूबसूरत कार है जो अमीरों के बीच खासी फेमस है। अब नई को मिलाकर इनके लग्जरी गैराज में 2 बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी खड़ी होती हैं।

05 / 06
Share

एस्टन मार्टिन डीबी12

दीपिंदर गोयल के शानदार कार कलेक्शन में बेंटले कॉन्टिनेंटल के पहले एस्टन मार्टिन डीबी12 स्पोर्ट्स कार शामिल है। इस कार की भारत में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत करीब 4.60 करोड़ रुपये है और ये कार पलक झपकते तूफानी रफ्तार पकड़ती है।

06 / 06
Share

पॉर्श 911 टर्बो एस

तूफानी रफ्तार वाली पॉर्श 911 टर्बो एस स्पोर्ट्स कार भी दीपिंदर गोयल के धाकड़ कलेक्शन में शामिल है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 3.35 करोड़ रुपये है जो दिखने में खूबसूरत और फीचर्स से लोडेड कार है। ये कार सिर्फ 2.7 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है।