किचन में रखीं ये 5 चीज मिनटों में दूर कर सकती हैं टैनिंग, तुरंत मिलती है ग्लोइंग त्वचा
Tanning ke liye Gharelu Upay: तपती धूप के कारण यदि आपकी स्किन पर टैनिंग हो गई है, तो आपकी चिकन में रखीं इन 5 चीजों द्वारा इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। आइए जानते हैं कौन सी हैं वह 5 चीजें जो आपको इंस्टेंट ग्लो दे सकती हैं।

टैनिंग के लिए घरेलू उपाय
Home remedies for Tanning: चिलचिलाती धूप में बाहर निकलने पर हमारी स्किन पर टैनिंग होना बहुत आम बात है। इसलिए इस भीषण गर्मी में अपने शरीर को पूरी तरह कवर करके घर से बाहर निकलने की सलाह दी जाती है। शरीर पर हुई टैनिंग को दूर करने के लिए हम तरह-तरह के केमिकल बेस्ड ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन वह भी हमारी इस समस्या को पूरी तरह से ठीक नहीं कर पाते हैं। आइए जानते हैं किचन में रखी ऐसी 5 चीजें जो आपको टैनिंग की समस्या से छुटकारा दिला सकती हैं।

क्या है टैनिंग का कारण?
गर्मी के समय जब हम थोड़ी देर तक बॉडी को बिना कवर किए धूप में खड़े हो जाते हैं। जो हमारी स्किन की ऊपरी परत काली पड़ने लगती है, जिसे आमतौर पर टैनिंग कहा जाता है। जानिए टैनिंग दूर करने के लिए घरेलू उपाय..

हल्दी, बेसन और दूध
आप हल्दी और बेसन को 1 और 2 चम्मच की मात्रा में ले लें और इसमें 2-3 चम्मच कच्चा दूध मिला लें। इस तरह आपके लिए एक पेस्ट तैयार हो जाएगा। इसे आप टैनिंग वाली जगह पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इससे आपकी टैनिंग तेजी से साफ हो जाएगी।

आलू और नींबू का रस
टैनिंग दूर करने के लिए आप आलू पर नींबू के रस की कुछ बूंदे डालकर उसे स्किन पर हल्के हाथ से रब करें। इसे 15-20 मिनट तक स्किन पर लगा रहने के बाद साफ पानी से धो लें। यह नुस्खा आपकी टैनिंग को साफ कर सकता है।

टमाटर
टमाटर में पाया जाने वाला लाइकोपीन एक सनस्क्रीन की तरह काम करता है। इसके अलावा टमाटर में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स हमारी स्किन टैनिंग के लिए बेहद फायदेमंद हैं। इसके लिए आप घर वापस आने के बाद टमाटर का पेस्ट बनाकर स्किन पर लगा सकते हैं। ये टैनिंग को तुरंत साफ करेगा।

कच्चा दूध
कच्चा दूध एक बेहतरीन नेचुरल क्लींजर का काम करता है। यदि आप रोजाना सोने से पहले 4 चम्मच कच्चा दूध लेकर उसे रुई की मदद से स्किन पर लगाते हैं, तो इससे आपकी त्वचा पर हुई टैनिंग से जल्द निजात मिल सकती है। हालांकि बेहतर परिणाम के लिए आपको 10 मिनट तक दूध से प्रभावित एरिया की मसाज करनी चाहिए।

चंदन, बेसन और दही
1 चम्मच चंदन में 2 चम्मच बेसन और 2 चम्मच दही मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट से आप स्किन पर हल्के हाथ से मसाज करें। आधे घंटे तक सूखने के बाद आप इसे पानी से साफ कर सकते हैं। दही में पाया जाने वाला लैक्टिक एसिड हमारी टैनिंग को साफ करने का काम करता है।

काली जुबान वाला कौन सा है जानवर, जिसने भी उसका नाम सुना वो चौंक ही गया, आप भी दंग रह जाएंगे

क्या सच में छिपकली को भगाने में असरदार है मोर पंख! यहां जान लें Lizards के दूर भागने के कारण

TV से दूर अब K-Drama में हाथ आजमाएंगी Hina Khan! क्यूट फोटोज देख BTS फैंस भी खूब लुटाएंगे प्यार

मिनटों में टच करेंगे पटना से गया, खुलने वाला है मीठापुर-पुनपुन 4 लेन एलिवेटेड रोड! इतने KM/घंटे होगी रफ्तार

जब कोई रास्ता ना दिखे तो याद कर लें सुशांत सिंह राजपूत की ये बातें, जरूर मिलेगी सफलता

Optical Illusion: हर कोई नहीं खोज पाएगा हार की भीड़ में जीत, कोई सिकंदर ही होगा कामयाब

CBSE Board 10th Result 2025 Declared: जारी हो गया सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, यहां देखें सबसे पहले

बुर्किना फासो में जेहादियों का कहर, 100 से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतारा, अल कायदा ने दिया अंजाम

Baghpat News: बकरीद से पहले बकरा चोरी का मामला, कार में बकरे भरकर भागे बदमाश, CCTV में कैद हुई घटना

तिरंगे में कितने रंग होते हैं? मासूम छात्र का जवाब सुनकर खुद भावुक हो गए टीचर, देखें ये वीडियो
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited