बांग्लादेश में कितना है 1 किलो काजू-बादाम का रेट, भारत से सस्ता या महंगा
भारत की तरह बांग्लादेश में भी ड्राई फ्रूट की खपत काफी अधिक है। जो ड्राई फ्रूट बांग्लादेश में अधिक खाए जाते हैं, उनमें काजू, बादाम, अखरोट, किशमिश और पिस्ता शामिल हैं। यहां हम आपको बांग्लादेश में काजू और बादाम का रेट बताएंगे। साथ ही जानेंगे कि भारत और बांग्लादेश में काजू और बादाम कहां महंगा है।
बादाम का रेट
बता दें कि एक किलो बादाम का रेट बांग्लादेश में 950 से 1150 बांग्लादेशी टका (BDT) है, जो भारतीय करेंसी में 671 रु से 813 रु बनते हैं।
भारत में बांग्लादेश से कम
वहीं भारत में बादाम का रेट 600-1000 रु प्रति किलो है। जाहिर है कि भारत में कुछ क्वालिटी के बादाम का रेट बांग्लादेश से कम है। बीडी स्टॉल पोर्टल के अनुसार काजू का रेट बांग्लादेश में 1450 BDT प्रति किलो है।
काजू का रेट
हालांकि बांग्लादेश में कुछ क्वालिटी के काजू का रेट 1250 BDT तक है। 1250-1450 BDT भारतीय करेंसी में करीब 883 रु से 1025 रु बनेंगे।
काजू का दाम भी बांग्लादेश से कम
वहीं भारत में एक किलो काजू का रेट इस समय करीब 750-900 रु है। यानी भारत में काजू का दाम भी बांग्लादेश से कम है।
कई क्वालिटी में उपलब्ध
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्वालिटी के हिसाब से किसी भी ड्राई फ्रूट की कीमत कम या ज्यादा भी हो सकती है। मार्केट में अधिकतर ड्राई फ्रूट कई क्वालिटी में उपलब्ध होते हैं।
दो सरकारी नौकरी छोड़कर बनीं SDM, नेहा 3 बार PCS पास
रॉकस्टार से लेकर तमाशा तक, घूमने पर हो जाओगे मजबूर, रणबीर कपूर का है जादू
क्या विराट के कारण जल्दी खत्म हुआ युवराज का करियर, उथप्पा का बड़ा आरोप
TMKOC से दामन छूटते ही ऐसी गुजर रही है इन 8 सितारों की जिंदगी, गुरुचरण सिंह का तो दाना-पानी भी हुआ बंद
मम्मी रवीना की अलमारी से ये चीजें चुराती हैं राशा थड़ानी, इन हसीनाओं की भी रहती है मां की वॉर्डरोब पर नजर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited