ट्रेनों में लगेंगे एक्स्ट्रा 12500 कोच, सुकून से जा पाएंगे घर, परिवार संग मनेगी दिवाली

Festival Express Train: फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो गई है। ऐसे में दिवाली और छठ के मौकों पर ट्रेनों में भीड़ काफी बढ़ जाती है, क्योंकि अधिकतर लोग ये त्योहार अपने घर पर ही मनाना पसंद करते हैं। मगर अब रेलवे ने भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए स्पेशल ट्रेनों में कोच बढ़ाए हैं।

01 / 05
Share

​त्योहारी सीजन​

रेलवे ने त्योहारी सीजन में यात्रियों की सहूलियत के मद्देनजर ट्रेनों में कोच बढ़ा दिए हैं। ऐसी ट्रेनों की संख्या 108 है, जिनमें कोच बढ़ाए गए हैं।

02 / 05
Share

​छठ पूजा और दिवाली​

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार इस त्योहारी सीजन में 108 ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाए गए हैं। छठ पूजा और दिवाली स्पेशल ट्रेनों के लिए 12,500 कोच मंजूर किए गए हैं।

03 / 05
Share

​1 करोड़ यात्रियों को फायदा​

बता दें कि 2024-25 में अब तक कुल 5,975 ट्रेनें अधिसूचित की गई हैं। इससे 1 करोड़ से अधिक यात्रियों को फेस्टिव सीजन में घर जाने की सुविधा मिलेगी।

04 / 05
Share

​सुविधा के साथ घर पहुंचने की उम्मीद​

गौरतलब है कि 2023-24 में त्योहारी सीजन के दौरान कुल 4,429 विशेष ट्रेनें चलाई गई थी। बढ़ी हुई ट्रेनों और कोचों से यात्रियों को सुविधा के साथ घर पहुंचने की उम्मीद है।

05 / 05
Share

​जगन्नाथ रथ यात्रा​

इस साल जुलाई में सरकार ने जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए ओडिशा के पुरी से 300 से अधिक विशेष ट्रेन चलाई थीं।