​25/2/5/35 का ये फॉर्मूला बना देगा करोड़पति, समझ लीजिए पूरी स्ट्रैटजी​

​महंगाई के इस दौर में लोगों की सैलरी आते ही कब खत्म हो जाती है ये पता भी नहीं लग पाता। ऐसे में अगर आपको भविष्य के लिए पैसा बचाना है तो सैलरी का एक हिस्सा आपको सही समय पर सही जगह निवेश करना होगा।​

सही जगह निवेश
01 / 05

सही जगह निवेश

महंगाई के इस दौर में लोगों की सैलरी आते ही कब खत्म हो जाती है ये पता भी नहीं लग पाता। ऐसे में अगर आपको भविष्य के लिए पैसा बचाना है तो सैलरी का एक हिस्सा आपको सही समय पर सही जगह निवेश करना होगा।

करोड़पति बनने का फॉर्मूला
02 / 05

करोड़पति बनने का फॉर्मूला

कई लोगों का लगता है कि उनकी सैलरी कम है तो वह ज्यादा निवेश नहीं कर पाएंगे और नतीजन उन्हें बड़ा रिटर्न नहीं मिलेगा। हालांकि, आज हम आपको निवेश का एक ऐसा फॉर्मूला बताएंगे, जिसे फॉलो करके आपको करोड़ों का फंड जमा कर सकते हैं।

25-2-5-35 फॉर्मूला
03 / 05

25-2-5-35 फॉर्मूला

कौन सा विकल्प आपके लिए बेहतर रहेगा ये चुनने से पहले आपको ऐसी योजना का चुनाव करना होगा जो बढ़ती महंगाई के बीच आपको अच्छा रिटर्न देकर आपका भविष्य सुरक्षित करे। छोटे निवेश के लिए आप 25-2-5-35 फॉर्मूला अपना सकते हैं।

35 साल तक करना होगा निवेश
04 / 05

35 साल तक करना होगा निवेश

25-2-5-35 फॉर्मूले के तहत आपको 25 साल की उम्र से ही निवेश की शुरुआत करनी होगी। इसमें आपको लॉन्ग टर्म इन्‍वेस्‍टमेंट स्ट्रैटेजी अपनानी होगी और SIP के जरिए म्‍यूचुअल फंड में निवेश करना होगा। आपको 2000 रुपये की एसआईपी लगातार 35 साल तक जारी रखनी होगी। जिसमें हर साल आपको एसआईपी निवेश को 5 फीसदी से बढ़ाना होगा।और पढ़ें

करोड़ों का फंड
05 / 05

करोड़ों का फंड

इतने सालों में निवेश की कुल रकम लगभग 21,67,680 रुपये हो जाएगी। वहीं, अगर इस निवेश पर औसतन 12 फीसदी का भी रिटर्न मिलता है तो निवेशकों को मैच्योरिटी पर 1,77,71,532 रुपये केवल ब्याज के प्राप्त होंगे। इसका मतलब आपके पास कुल 1,99,39,220 रुपये का फंड एकत्रित हो जाएगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited