​25/2/5/35 का ये फॉर्मूला बना देगा करोड़पति, समझ लीजिए पूरी स्ट्रैटजी​

​महंगाई के इस दौर में लोगों की सैलरी आते ही कब खत्म हो जाती है ये पता भी नहीं लग पाता। ऐसे में अगर आपको भविष्य के लिए पैसा बचाना है तो सैलरी का एक हिस्सा आपको सही समय पर सही जगह निवेश करना होगा।​

01 / 05
Share

सही जगह निवेश

महंगाई के इस दौर में लोगों की सैलरी आते ही कब खत्म हो जाती है ये पता भी नहीं लग पाता। ऐसे में अगर आपको भविष्य के लिए पैसा बचाना है तो सैलरी का एक हिस्सा आपको सही समय पर सही जगह निवेश करना होगा।

02 / 05
Share

करोड़पति बनने का फॉर्मूला

कई लोगों का लगता है कि उनकी सैलरी कम है तो वह ज्यादा निवेश नहीं कर पाएंगे और नतीजन उन्हें बड़ा रिटर्न नहीं मिलेगा। हालांकि, आज हम आपको निवेश का एक ऐसा फॉर्मूला बताएंगे, जिसे फॉलो करके आपको करोड़ों का फंड जमा कर सकते हैं।

03 / 05
Share

25-2-5-35 फॉर्मूला

कौन सा विकल्प आपके लिए बेहतर रहेगा ये चुनने से पहले आपको ऐसी योजना का चुनाव करना होगा जो बढ़ती महंगाई के बीच आपको अच्छा रिटर्न देकर आपका भविष्य सुरक्षित करे। छोटे निवेश के लिए आप 25-2-5-35 फॉर्मूला अपना सकते हैं।

04 / 05
Share

35 साल तक करना होगा निवेश

25-2-5-35 फॉर्मूले के तहत आपको 25 साल की उम्र से ही निवेश की शुरुआत करनी होगी। इसमें आपको लॉन्ग टर्म इन्‍वेस्‍टमेंट स्ट्रैटेजी अपनानी होगी और SIP के जरिए म्‍यूचुअल फंड में निवेश करना होगा। आपको 2000 रुपये की एसआईपी लगातार 35 साल तक जारी रखनी होगी। जिसमें हर साल आपको एसआईपी निवेश को 5 फीसदी से बढ़ाना होगा।

05 / 05
Share

करोड़ों का फंड

इतने सालों में निवेश की कुल रकम लगभग 21,67,680 रुपये हो जाएगी। वहीं, अगर इस निवेश पर औसतन 12 फीसदी का भी रिटर्न मिलता है तो निवेशकों को मैच्योरिटी पर 1,77,71,532 रुपये केवल ब्याज के प्राप्त होंगे। इसका मतलब आपके पास कुल 1,99,39,220 रुपये का फंड एकत्रित हो जाएगा।