Reliance में खेल दिया दांव तो टेंशन की बात नहीं ! 33 एक्सपर्ट्स का भरोसा कायम, 1800 रु के पार जाएगा शेयर का भाव

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) की तरफ से हो रही बिकवाली के चलते रिलायंस के शेयर में गिरावट बरकरार है। BSE पर रिलायंस का शेयर सोमवार को 3.6% गिरकर 1,156 रुपये के नए लो लेवल पर आ गया। इस गिरावट से इसका स्टॉक अब अपने टॉप लेवल से 28% फिसल गया है और अपने 200-वीक मूविंग एवरेज (डब्ल्यूएमए) से नीचे कारोबार कर रहा है, जो इसके ट्रेडिंग इतिहास में एक दुर्लभ घटना है।

शेयर में तेज गिरावट
01 / 05

शेयर में तेज गिरावट

रिलायंस में इस तरह की गिरावट मार्च 2020 में COVID-19 के कारण आई थी। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार इस तेज गिरावट के बावजूद, ब्रोकरेज एनालिस्ट्स रिलायंस की लॉन्ग टर्म संभावनाओं पर पॉजिटिव बने हुए हैं।

BUY रेटिंग
02 / 05

'BUY' रेटिंग

ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेंडलाइन डेटा के अनुसार, स्टॉक को कवर करने वाले 38 एनालिस्ट्स में से 33 ने अब भी शेयर के लिए 'BUY' रेटिंग बनाए रखी है, जबकि केवल तीन ने 'SELL' की सलाह दी है।

फंडामेंटल्स बरकरार
03 / 05

फंडामेंटल्स बरकरार

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि रिलायंस के फंडामेंटल्स बरकरार हैं। एनर्जी, टेलीकॉम और रिटेल सेक्टर में इसके डायवर्सिफाइड कारोबार से मजबूत कैश फ्लो जारी है। ये चीजें शेयर के लिए पॉजिटिव हैं।

1827 रुपये का टार्गेट
04 / 05

1,827 रुपये का टार्गेट

एनालिस्ट्स के अनुमानों के आधार पर स्टॉक का एवरेज टार्गेट प्राइस 36% की संभावित बढ़त का संकेत दे रहा है, जो अधिकतम 1,827 रुपये तक जा सकता है। यानी ये 1827 रु तक जा सकता है। हालांकि, आने वाले सप्ताहों में शेयर की चाल तय करने में शॉर्ट टर्म मार्केट डायनामिक्स और एफआईआई के ट्रेडिंग पैटर्न प्रमुख फैक्टर बने रहेंगे।

इक्विटी मार्केट में जोखिम
05 / 05

इक्विटी मार्केट में जोखिम

डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited