IPO ने खोला इन भारतीयों की किस्मत का ताला, साल 2024 में बन गए अरबपति, छाप डाले हजारों करोड़

NSE के डेटा के अनुसार 2024 में कुल 234 IPO मार्केट में आए। इनमें मेनबोर्ड और एसएमई आईपीओ शामिल हैं। कई आईपीओ ऐसे रहे, जिन्होंने उनके फाउंडर्स को अरबपति बना दिया। यहां हम ऐसे ही आईपीओ इश्यू की डिटेल देंगे।

दोशी परिवार की संपत्ति
01 / 05

दोशी परिवार की संपत्ति

2024 में आईपीओ आने के बाद वारी एनर्जीज के एमडी हितेश दोशी अरबपति बन गए। वारी एनर्जीज के आईपीओ के बाद दोशी परिवार की संपत्ति करीब 44600 करोड़ रु हो गई।

चिरंजीव सलूजा
02 / 05

चिरंजीव सलूजा

प्रीमियर एनर्जीज के एमडी चिरंजीव सलूजा भी कंपनी के आईपीओ के बाद अरबपति बन गए। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार आईपीओ के बाद प्रीमियर एनर्जीज की वैल्यू 7 अरब डॉलर (60000 करोड़ रु) हो गई।

भाविश अग्रवाल
03 / 05

भाविश अग्रवाल

ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल भी अरबपति बन गए। भाविश की नेटवर्थ 24000 करोड़ रु से अधिक हो गयी है। जबकि ओला की मार्केट कैप 36,504.03 करोड़ रु है।

सतीश रमनलाल मेहता
04 / 05

सतीश रमनलाल मेहता

एमक्योर फार्मास्युटिकल्स के सीईओ सतीश रमनलाल मेहता भी मालामाल हो गए, जिनकी नेटवर्थ 19726 करोड़ रु हो गई। वहीं कंपनी की मार्केट कैप 26587 करोड़ रु हो गयी।

मनोज उपाध्याय
05 / 05

मनोज उपाध्याय

एसीएमई ग्रुप के चेयरमैन मनोज उपाध्याय (नेटवर्थ - 13722 करोड़ रु) और ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के सीएमडी पराक्रम जडेजा (नेटवर्थ 13720 करोड़ रु) भी अपनी-अपनी कंपनियों के आईपीओ के बाद अरबपति बने।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited