IPO ने खोला इन भारतीयों की किस्मत का ताला, साल 2024 में बन गए अरबपति, छाप डाले हजारों करोड़

NSE के डेटा के अनुसार 2024 में कुल 234 IPO मार्केट में आए। इनमें मेनबोर्ड और एसएमई आईपीओ शामिल हैं। कई आईपीओ ऐसे रहे, जिन्होंने उनके फाउंडर्स को अरबपति बना दिया। यहां हम ऐसे ही आईपीओ इश्यू की डिटेल देंगे।

01 / 05
Share

दोशी परिवार की संपत्ति

2024 में आईपीओ आने के बाद वारी एनर्जीज के एमडी हितेश दोशी अरबपति बन गए। वारी एनर्जीज के आईपीओ के बाद दोशी परिवार की संपत्ति करीब 44600 करोड़ रु हो गई।

02 / 05
Share

चिरंजीव सलूजा

प्रीमियर एनर्जीज के एमडी चिरंजीव सलूजा भी कंपनी के आईपीओ के बाद अरबपति बन गए। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार आईपीओ के बाद प्रीमियर एनर्जीज की वैल्यू 7 अरब डॉलर (60000 करोड़ रु) हो गई।

03 / 05
Share

2 5-1-25 2

04 / 05
Share

3 5-1-25 2

05 / 05
Share

4 5-1-25 2