सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, अजय देवगन इन 7 ब्रांड से भी करते हैं बंपर कमाई
अजय देवगन की सिंघम अगेन ने 9वें दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 192.5 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। ऐसे में अभिनेता की यह चौथी 200 करोड़ रुपये की फिल्म बनने जा रही है। अजय देवगन न केवल एक्टिंग बल्कि फिल्म निर्माण, डायरेक्शन, रियल एस्टेट और अन्य बिजनेस से भी कमाई कर रहे है। बहुत कम लोगों को उनके बिजनेस के बारे में जानकारी हैं। ऐसे में हम यहां आपको उनके 7 सफल बिजनेस के बारे में बता रहे हैं।
1. प्रोडक्शन हाउस
एक्टिंग और डायरेक्शन के अलावा अजय देवगन फिल्म निर्माण से भी जुड़े रहे हैं। अजय देवगन के पास अपना प्रोडक्शन हाउस, देवगन फिल्म्स है। जिसे पहले अजय देवगन FFilms के नाम से जाना जाता था। जिसकी शुरुआत साल 2000 में हुई थी।
2. विजुअल इफेक्ट कंपनी
अजय देवगन के पास विजुअल इफेक्ट्स कंपनी, NY VFXWaala है। जिसका नाम उनके बच्चों न्यासा और युग के नाम पर रखा गया है, जिसने शिवाय के लिए 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठभाव पुरस्कार जीता।
3. मल्टीप्लेक्स सीरीज
2017 में, सिंघम अगेन अभिनेता ने मल्टीप्लेक्स चेन, NY सिनेमा की स्थापना की, जिसका काम सिंगल स्क्रीन के आकर्षण को बढ़ाना था। इस साल की शुरुआत में, देवगन ने दिल्ली एनसीआर में अपना पहला मल्टीप्लेक्स लॉन्च किया। मल्टीप्लेक्स चेन के विस्तार पर अपने विचार साझा करते हुए, देवगन ने कहा, "NY सिनेमा का विस्तार हो रहा है और यह गुरुग्राम , दिल्ली एनसीआर में अपना रास्ता बना रहा है। और पढ़ें
4. रियल एस्टेट बिजनेस
अजय देवगन, मुंबई में नए कॉमर्शियल और रेशिडेंशियल स्पेस खरीद के अपने रियल एस्टेट पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहे हैं। उन्होंने 2010 में कंस्ट्रक्शन बिजनेस में एंट्री की। द इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार , अजय देवगन ने AD1 नामक कंपनी की स्थापना की।
5. एक चैरिटी फाउंडेशन
अजय देवगन ने अपनी पत्नी काजोल और मां वीना देवगन के साथ मिलकर 2019 में एक चैरिटी फाउंडेशन, एनवाई फाउंडेशन की स्थापना की।
6.सोलर प्रोजेक्ट
बिजनेस स्टैंडर्ड के अनुसार , 2013 में अजय देवगन ने गुजरात के चरनका में एक अत्याधुनिक सोलर पार्क में एक अज्ञात राशि का निवेश किया था। बॉलीवुड अभिनेता ने सौर परियोजना के लिए रोहा समूह और निर्माता कुमार मंगत के साथ सहयोग किया। देवगन ने कहा था हम 5,000 करोड़ रुपये के कुल निवेश के साथ तीन से पांच सालों के भीतर 500 मेगावाट तक पहुँचने का टारगेट बना रहे हैं।"और पढ़ें
7. फिल्म प्रोडक्शन कंपनी
अजय देवगन ने पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल में भी निवेश किया है, जो एक फिल्म प्रोडक्शन कंपनी है जिसने ओमकारा (2006), स्पेशल 26 (2013), दृश्यम (2015) जैसी फिल्मों का सपोर्ट किया है । मिंट के अनुसार , देवगन ने 1 लाख इक्विटी शेयर खरीदने के लिए प्रोडक्शन हाउस में 2.74 करोड़ रुपये का निवेश किया।
वैष्णो देवी घुमाकर लाएगी देश की सबसे तेज ट्रेन, फाइव स्टार सुविधाओं के साथ होंगे माता के दिव्य दर्शन
रोहित शर्मा के बिना ऑस्ट्रेलिया में ये होगी भारत की सबसे मजबूत प्लेइंग 11
लीन बॉडी के लिए ऐसा वर्काउट करते हैं रणबीर कपूर, फॉलो करते हैं इतना सादा रुटीन, पेट पर दिखते हैं बिस्किट जैसे एब्स
Alice-Kanwar Love Story: सेट पर एलिस को बच्चों की तरह रखते थे कंवर, रोमांटिक स्टाइल में हेलिकॉप्टर में मनाया था वेलेंटाइन डे
क्यों पराई औरत पर दिल हारते हैं मर्द, शादी के बाद किस चीज से बिगड़ता है मियां बीवी का रिश्ता
बढ़ गया Tata Curvv SUV का वेटिंग पीरियड, जानें अब कितना करना होगा इंतजार
SL vs NZ 1st ODI Live Streaming: कब और कहां देखें श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे
चीन की अर्थव्यवस्था पर बहुत बड़ी चोट करेगा ट्रेड वार 2.0, ट्रंप के टैरिफ से 2 प्वाइंट तक नीचे आ सकती है ग्रोथ
I Want to Talk: Junglee Music को मिले अभिषेक बच्चन की फिल्म के म्यूजिक राइट्स, पहला गाना 'Dil Ghabraye' हुआ रिलीज
शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स पर बड़ा एक्शन, मुंबई पुलिस की हिरासत में संदिग्ध
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited