अक्षय कुमार ने 2 करोड़ के अपार्टमेंट को 4 करोड़ में बेचा, जानें कहां है ये
स्काई सिटी में स्थित है यह शानदार अपार्टमेंट
बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने मुंबई के बोरीवली ईस्ट स्थित स्काई सिटी प्रोजेक्ट में अपना अपार्टमेंट 4.25 करोड़ रुपये में बेच दिया। यह प्रोजेक्ट ओबेरॉय रियल्टी द्वारा विकसित किया गया है और 25 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है।
2017 में 2.38 करोड़ रुपये में खरीदा था अपार्टमेंट
स्क्वायर यार्ड्स द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, अक्षय कुमार ने यह अपार्टमेंट नवंबर 2017 में 2.38 करोड़ रुपये में खरीदा था। पांच साल बाद इसे 4.25 करोड़ रुपये में बेचने से संपत्ति के मूल्य में 78% की वृद्धि हुई है।
1,073 वर्ग फुट कारपेट एरिया और कार पार्किंग की सुविधा
यह अपार्टमेंट 1,073 वर्ग फुट के कारपेट एरिया में फैला हुआ है और इसमें दो कार पार्किंग स्पेस भी शामिल हैं। यह संपत्ति अपने शानदार निर्माण और स्थान के कारण एक आकर्षक सौदा बन गई है।
स्टाम्प शुल्क और पंजीकरण शुल्क का भी भुगतान किया
इस लेनदेन में 25.5 लाख रुपये का स्टाम्प शुल्क और 30,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क भी अदा किया गया।
रियल एस्टेट निवेश में अक्षय कुमार का फायदा
अक्षय कुमार ने इस संपत्ति की बिक्री से न केवल अच्छी खासी मुनाफा कमाया, बल्कि यह भी दिखाया कि रियल एस्टेट निवेश कितना लाभदायक हो सकता है। इस सौदे ने संपत्ति बाजार में भी हलचल मचा दी है।
Stars Spotted Today: टूटा हाथ लेकर भाई सैफ से मिलने पहुंची सबा, डैशिंग लुक में शाहिद कपूर ने किया देवा का प्रमोशन
पति को सोने के बिस्तर पर सुला सकती हैं ये हसीनाएं, अमीरियत के आगे सास-ससुर भी करते हैं वाहवाही
4th IPA Nationals Pickleball 2025: पहले दिन रहा गुजरात का जलवा
ढलती उम्र में भी जवां हसीनाओं के छक्के छुड़ाती हैं संगीता बिजलानी, बुढ़ापे में हिट तो जवानी के दिनों में ऐसी सुपरहिट थीं अदाएं
भूलकर भी घर में न रखें ये धार्मिक किताबें, वरना झेलना पड़ सकता है मुसीबतों का अंबार, जानिए इनके नाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited