याटों का अंबानी है ये परिवार, दुनिया में किसी के पास नहीं ऐसा कलेक्शन

यूएई में कुल 7 अमीरात (राज्य) हैं, जिन्हें 6 राजघराने चलाते हैं। इनमें अल-नाहयान फैमिली शामिल है, जो अबू धाबी की रॉयल फैमिली है। टीओआई के अनुसार इस परिवार की नेटवर्थ 25 लाख करोड़ रु से अधिक है। अल-नाहयान फैमिली के पास कई लग्जरी यॉट भी हैं।

अल-नाहयान फैमिली
01 / 07

​अल-नाहयान फैमिली​

अल-नाहयान फैमिली यूएई में सबसे अमीर राजघराना है, जिसके मुखिया और अबू धाबी के शासक हैं Sheikh Mohamed bin Zayed।

एक से एक महंगी यॉट
02 / 07

एक से एक महंगी यॉट ​

अल-नाहयान फैमिली के पास एक से एक महंगी यॉट है, जिनमें अज्जम शामिल है। ये यॉट 180 मीटर की है। इस यॉट की कीमत 5032 करोड़ रु है।

मूनलाइट II
03 / 07

​मूनलाइट II​

दूसरी है 91.4 मीटर की मूनलाइट II, जिसकी कीमत 837 करोड़ रु है। इस यॉट के डिजाइनर Lally Poulias हैं। इस यॉट में 36 यात्रियों के लिए 18 केबिन हैं।

A यॉट
04 / 07

​A+ यॉट ​

A+ यॉट के मालिक हैं Mansour bin Zayed Al Nahyan। इस यॉट का रेट 4420 करोड़ रु है। इस यॉट को जर्मन कंपनी Lürssen ने बनाया है।

रबदान यॉट
05 / 07

​रबदान यॉट​

Mohammed bin Zayed Al Nahyan के पास है रबदान यॉट, जिसकी कीमत 503 करोड़ रु है।

इन यॉट को चलाने का सालाना खर्च
06 / 07

​इन यॉट को चलाने का सालाना खर्च ​

सुपरयॉटफैन पोर्टल के अनुसार इन यॉट को चलाने का सालाना खर्च 5 से 10 मिलियन डॉलर है। भारतीय करेंसी में ये राशि 42-84 करोड़ रु बनती है।

अल-नाहयान फैमिली के महल
07 / 07

अल-नाहयान फैमिली के महल

अल-नाहयान फैमिली के पास महंगे महल भी हैं। इनमें 4078 करोड़ रु का प्रेसिडेंशियल पैलेस भी शामिल है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited