आनंद महिंद्रा खरीदने जा रहे हैं 108 साल पुराना साबुन, धोनी भी रह चुके हैं इसके दीवाने
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन अपने पोस्ट की वजह से सुर्खियों में भी बने रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने एक पोस्ट में 108 साल पुराने साबुन का जिक्र किया है, जिसे वह दोबारा खरीदने जा रहे हैं।
आनंद महिंद्रा ने शेयर किया पोस्ट
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन अपने पोस्ट की वजह से सुर्खियों में भी बने रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने एक पोस्ट में 108 साल पुराने साबुन का जिक्र किया है, जिसे वह दोबारा खरीदने जा रहे हैं।
साबुन बनने की प्रक्रिया
आनंद महिंद्रा ने मैसूर सेंडल साबुन की तारीफ में एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में साबुन के बनने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि मैसूर सैंडल साबुन का निर्माण कैसे होता है। अब इस पोस्ट पर लोग भी इस साबुन को खरीदने की बात कर रहे हैं।
यादें हो गई ताजा
आनंद महिंद्रा ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "यह वीडियो देखकर पुरानी यादें ताजा हो गई हैं, मुझे इस बात की खुशी है कि यह ब्रांड अभी भी चल रहा है और खूब फल फूल रहा है, मैं एक बार फिर इसे खरीदने और इसकी खुशबू को महसूस करने पर विचार कर रहा हूं।"
धोनी रह चुके हैं ब्रांड एंबेसडर
मैसूर सैंडल साबुन कर्नाटक सोप्स एंड डिटर्जेंट्स लिमिटेड (KSDL) का प्रोडक्ट है। साल 2006 में महेंद्र सिंह धोनी इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं।
शेप और सुगंध
मैसूर सैंडल साबुन की टैगलाइन '100% शुद्ध चंदन के तेल की एकमात्र साबुन' है। यह अपनी सुगंध और शेप के लिए काफी पसंद किया जाता है। सालों से बिक रहे इस साबुन को आज भी कई घरों में इस्तेमाल किया जाता है।
फ्रिज में रख देते हैं बचा हुआ आटा, अगले दिन बनाकर खाते हैं रोटी तो हो जाएं सावधान, अनजाने में खा रहे जहर
सोनाक्षी सिन्हा के पति जहीर इकबाल ने शर्टलेस होकर दिए किलर पोज, लोगों ने कहा- 'असली मजे तो...'
अदरक के रस में मिलाकर पी लें ये देसी चीज, हाई यूरिक एसिड को निकाल फेंकेगी बाहर, जोड़ों और घुटनों की तकलीफ होगी छूमंतर
IPL 2025 शुरू होने से पहले ही CSK को लगेगा बड़ा झटका
फर्राटा भर रही Namo Bharat Train, सामने आया नया अपडेट; कोहरे में भी नहीं थमेंगे पहिये
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited