भारत में यहां है एशिया का सबसे बड़ा मसाला बाजार, खरीदें एक से बढ़कर एक

Asia Largest Spice Market: एशिया की सबसे बड़ी मसालों की मंडी या बाजार भारत की राजधानी दिल्ली में है यह बाजार पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक के पास है और यहां पर विभिन्न प्रकार के मसाले, सूखे मेवे, जड़ी-बूटियां, और अन्य फूड आइटम कम कीमत में खरीद सकते हैं। यहां देसी और विदेशी मसाले मिलते है।

01 / 08
Share

खारी बावली है एशिया का सबसे बड़ा मसाला बाजार

एशिया का सबसे बड़ा मसाला बाजार दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में 'खारी बावली' है। खारी बावली बाजार कई सदियों पुराना है और इसे मसालों और सूखे मेवों का सबसे बड़ा थोक बाजार माना जाता है। यहां बिजनेसमैन विभिन्न प्रकार के भारतीय और विदेशी मसालों की खरीद-बिक्री करते हैं, जो भारत के अन्य राज्यों और कई देशों में निर्यात किए जाते हैं।

02 / 08
Share

मुगल काल में हुई थी शुरुआत

दिल्ली का खारी बावली बाजार की शुरुआत 17वीं शताब्दी में मुगल काल में हुई थी। एशिया का सबसे बड़ा मसाला मंडी होने की वजह से यहां पर लोकल और विदेशी सभी मसाले देखने और खरीदने को मिल जाएंगे।

03 / 08
Share

मिलते हैं देसी-विदेश सभी मसाले

खारी बावली बाजार में काली मिर्च, लाल मिर्च, लौंग, धनिया पाउडर, बड़ी इलायची, रोजमैरी, अजवायन के साथ-साथ लोकल और विदेशी सभी मसाले मिल जाएंगे।

04 / 08
Share

खुदरा खरीददार के लिए भी मसाले

एशिया के सबसे बड़े मसाले बाजार में किलो के हिसाब से चावल और चाय के बैग भी बेचे जाते हैं। इससे खुदरा खरीददार भी आसानी से खरीद सकता है। व्यापारियों के लिए तो थोक माल तो है ही।

05 / 08
Share

यहां आते हैं कई राज्यों के व्यापारी

एशिया के सबसे बड़े मसाले बाजार खारी बावली में अधिकतर व्यापारी उत्तर भारत से आते हैं। जिसमें उत्तर प्रदेश, बिहार जम्मू कश्मीर, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे राज्य के व्यापारी की अधिकता होती है।

06 / 08
Share

बाजार में बरतें ये सावधानी

अगर आप एशिया के सबसे बड़े मसाले बाजार खारी बावली में आ रहे हैं तो अपने साथ एक रुमाल अवश्य लेकर आएं। इस बाजार का वातावरण हमेशा मसालों की तेज सुगंध भरी रहती है, जिसी वजह से यहां आपको छींक आएगी। इसे रुमाल के जरिये रोक सकते हैं।

07 / 08
Share

कैसे पहुंचे खारी बावली

एशिया का सबसे बड़ा मसाला बाजार खारी बावली पहुंचने के लिए आपको चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन से पहुंचना होगा। लाल किला मेट्रो स्टेशन या बस स्टॉप से रिक्शा द्वारा 10 मिनट में पहुंच सकते हैं। अगर चाहें तो पैदल भी जा सकते है।

08 / 08
Share

इस दिन बंद रहता है खारी बावली बाजार

एशिया का सबसे बड़ा मसाला बाजार खारी बावली हफ्ते में 6 दिन खुला रहता है। रविवार के दिन बंद रहता है। इस बाजार में आप सुबह 9 बजे से शाम 8 बजे के बीच कभी भी आ सकते हैं।