कितने साल पुराना है बजाज, हिस्सेदार बनने का मौका, मची है हौड़

बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिस्टिंग के लिए तैयार है। इसका आईपीओ खुल गया है, जो कि काफी चर्चा में है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस की पैरेंट कंपनी है बजाज फाइनेंस, जो बजाज फिनसर्व की सब्सिडियरी है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस की शुरुआत 2008 में हुई थी। ये बजाज ग्रुप का हिस्सा है, जिसकी शुरुआत 1926 में हुई थी।

01 / 06
Share

​बजाज हाउसिंग फाइनेंस​

बजाज हाउसिंग फाइनेंस एक हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है, जो हाउसिंग फाइनेंस प्रोडक्ट्स से जुड़ी कई सेवाएं देती है। इनमें होम लोन, प्रॉपर्टी पर लोन और डेवलपर फाइनेंस शामिल हैं।

02 / 06
Share

देती है लोन

बजाज हाउसिंग फाइनेंस लोगों और कॉरपोरेट्स को घर खरीदने या घर को रेनोवेट करने के लिए भी लोन देती है। कंपनी कमर्शियल प्रॉपर्टी के लिए भी ये सेवाएं देती है।

03 / 06
Share

​308,693 एक्टिव कस्टमर​

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार 31 मार्च 2024 तक बजाज हाउसिंग फाइनेंस के 308,693 एक्टिव कस्टमर थे, जिनमें से 81.7% होम लोन ग्राहक थे।

04 / 06
Share

​215 ब्रांचों का नेटवर्क​

इसका 20 राज्यों और तीन केंद्र शासित राज्यों में 174 लोकेशन पर 215 ब्रांचों का नेटवर्क है, जिसकी देख-रेख 6 सेंट्रलाइज्ड रिटेल लोन रिव्यू सेंटर्स और सात सेंट्रलाइज्ड लोन प्रोसेसिंग सेंटर्स करते हैं।

05 / 06
Share

​रेवेन्यू 22,086.5 करोड़ रु​

2024 की अप्रैल-जून तिमाही में बजाज हाउसिंग फाइनेंस का रेवेन्यू 22,086.5 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2023-24 में इसका रेवेन्यू 76,173.1 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2022-23 में 56,647.3 करोड़ रुपये रहा था।

06 / 06
Share

किसके हाथ में है कमान

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के चेयरमैन संजीव बजाज हैं। वहीं वाइस चेयरमैन राजीव जैन हैं।