ये हैं मॉनसून के लिए बेस्ट होटल, खूबसूरती में हो जाएंगे गुम, जान लीजिए किराया

भारत में एक से एक शानदार होटल हैं। इनमें कुछ होटल बिजनेस ट्रिप के लिए बेहतर माने जाते हैं, जबकि कुछ टूरिज्म के लिए। वहीं कुछ होटल ऐसे हैं, जो मॉनसून के लिए काफी अच्छे हैं। इस मौसम में ऐसे होटलों की काफी कमाई होती है। आइए जानते हैं बेस्ट मॉनसून होटल और उनके किराये के बारे में।

01 / 06
Share

रेनफॉरेस्ट होटल

केरल में मौजूद Rainforest Hotel में दो लोगों के लिए ट्री हाउस रूम का किराया 40000 रु, लग्जरी रूम का किराया 28000 रु, प्रीमियम रूम के लिए 35000 रु और सेलेस्टियल रूम के लिए 55000 रु है। खास बात ये है कि इस किराये खाना शामिल है।

02 / 06
Share

​1000 एकड़ में फैला​

केरल में ही Fringe Ford है, जो 1000 एकड़ में फैला है। यहां सामान्य किराया प्रति व्यक्ति 6500 रु है, जिसमें तीनों मील (नाश्ता, लंच और डिनर) शामिल होंगे। 12 साल से के बच्चों का पूरा किराया लगेगा।

03 / 06
Share

​ट्री हाउस और म्यूजिक रूम​

गोवा का Ahilya by the Sea का किराया 25000 रु से 30950 रु तक है। इसमें केवल साथ में ब्रेकफास्ट मिलता है। यहां ट्री हाउस और म्यूजिक रूम भी मिलता है।

04 / 06
Share

​पूलसाइड और बीचसाइड बार​

आंध्र प्रदेश में है द पार्क, जिसका किराया 6250 रु से 7250 रु तक है। यहां सी-व्यू रूम, मल्टीपल रेस्टोरेंट, पूलसाइड और बीचसाइड बार भी है।

05 / 06
Share

​सह्याद्रि पर्वतमाला के बीच बना होटल​

महाराष्ट्र के मुलशी में है Malhar Machi। इसका किराया 11815 रु से 35840 रु तक है। सह्याद्रि पर्वतमाला के बीच बने इस होटल में जिपलाइन, नाइट ट्रेक, नेचर सफारी, घुड़सवारी और साइकिलिंग का मजा लिया जा सकता है।

06 / 06
Share

​64500 रु तक किराया​

उदयपुर में है Raffles। Raffles का किराया सितंबर से अक्टूबर तक की तारीखों पर 39000 रु से 64500 रु तक है।