Madhuri Dixit Home: 53वें मंजिला पर माधुरी दीक्षित का घर किसी 'भूल भुलैया' से कम नहीं, कीमत जान हो जाएंगे हैरान

Madhuri Dixit Mumbai Luxurious apartment Cost: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। माधुरी दीक्षित अपनी एक्टिंग के साथ-साथ बहुत बड़ी डांसर भी हैं। एक्ट्रेस को अक्सर डांस शो होस्ट करते हुए देखा जाता है। लेकिन क्या आपको कि ‘धक-धक’ गर्ल माधुरी मुंबई में एक लग्जरी लाइफ जीती हैं। माधुरी एक शानदार अपार्टमेंट में रहती हैं।

माधुरी दीक्षित का अपार्टमेंट पता
01 / 08

माधुरी दीक्षित का अपार्टमेंट पता

एक्ट्रेस का ये आलीशान अपार्टमेंट डॉ. ई मोसेस रोड पर इंडियाबुल्स ब्लू की 53वीं मंजिल पर है। यहां दी गई फोटो से आप देख सकते हैं कि अंदर से माधुरी दीक्षित का अपार्टमेंट देखने में कैसा लगता है।

माधुरी दीक्षित के इस लग्जरी अपार्टमेंट की कीमत 48 करोड़ रुपये
02 / 08

माधुरी दीक्षित के इस लग्जरी अपार्टमेंट की कीमत 48 करोड़ रुपये

माधुरी का आलीशान अपार्टमेंट इंडियाबुल्स ब्लू की 53वीं मंजिल पर है। ये 5,384 वर्ग फुट में फैला है और इसमें सात कार पार्किंग स्लॉट हैं। माधुरी दीक्षित के इस लग्जरी अपार्टमेंट की कीमत 48 करोड़ रुपये है।

अपार्टमेंट uसे uखूबसूरत समुद्र का नजारा
03 / 08

अपार्टमेंट से खूबसूरत समुद्र का नजारा

माधुरी दीक्षित का ये अपार्टमेंट मुंबई के लोअर परेल में मौजूद है। इस अपार्टमेंट में चारों तरफ से हवा और खूबसूरत समुद्र का नजारा देखने को मिलता है। यह 5,500 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला हुआ है।

एमएफ हुसैन की पेंटिंग
04 / 08

एम.एफ. हुसैन की पेंटिंग

माधुरी दीक्षित एम.एफ. हुसैन की फैंन हैं। एक्ट्रेस ने उनकी बनाई हुई पेंटिंग उनके घर के चारों तरफ लगी हुई हैं।

आर्टिस्ट की बनाई गई मूर्तियां
05 / 08

आर्टिस्ट की बनाई गई मूर्तियां

माधुरी के अपार्टमेंट में फेमस इंटरनेशनल आर्टिस्ट की बनाई गई मूर्तियां भी रखी हैं। प्रोजेक्ट की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, आप इंडियाबुल्स ब्लू में फुटबॉल पिच, टेनिस कोर्ट, क्रिकेट नेट, बैडमिंटन कोर्ट, स्क्वैश कोर्ट, लाइब्रेरी, योगा रूम, जिम, स्पा और स्विमिंग पूल सहित कई सारी फैसिलिटी हैं।

माधुरी के घर में एंट्री पर क्या है
06 / 08

माधुरी के घर में एंट्री पर क्या है?

माधुरी के घर में एंट्री करते हुए ही एक कंसोल रखा गया है जो कि विक्रम गोयल के विया होम द्वारा बनाया गया है। सामने एक एम.एफ. हुसैन की गणपति रखी हुई है जो कि सुंदर से कालीन के साथ खूबसूरत लग रही है।

डार्क कलर का वॉलपेपर लगा हुआ
07 / 08

डार्क कलर का वॉलपेपर लगा हुआ

माधुरी दीक्षित अपार्टमेंट में एम.एफ. हुसैन की एक और डांसिंग वीमेन वाली पेंटिंग डाइनिंग एरिया में लगी हुई है। लिविंग रूम में एक मिडनाइट ब्लू सोफा, एक गोल कॉफी टेबल, और अलग-अलग रंगों में सेट की गई आर्मचेयर और डार्क कलर का वॉलपेपर लगा हुआ है।

म्यूजिक थिएटर आर्ट और टेक्नोलॉजी
08 / 08

म्यूजिक, थिएटर, आर्ट, और टेक्नोलॉजी

घर की डेकोरेशन में माधुरी और उनके परिवार का म्यूजिक, थिएटर, आर्ट, और टेक्नोलॉजी के प्रति प्यार झलकता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited