अमीरों की दौलत वाली कुंडली बनाता है ये शख्स, अंबानी-मस्क-जुकरबर्ग-अडानी सब इसके भरोसे
माइकल ब्लूमबर्ग फाइनेंशियल इंफॉर्मेशन और मीडिया कंपनी Bloomberg LP के फाउंडर हैं। Bloomberg दुनिया के सबसे अमीर लोगों की रियल टाइम नेटवर्थ भी बताती है। मगर सबकी अमीरी बताने वाले ब्लूमबर्ग की खुद की नेटवर्थ कितनी है? आइए जानते हैं।
माइकल ब्लूमबर्ग
फोर्ब्स के अनुसार माइकल ब्लूमबर्ग दुनिया के 14वें सबसे अमीर शख्स हैं। उनकी नेटवर्थ 8.78 लाख करोड़ रु है।
Bloomberg LP की शुरुआत
ब्लूमबर्ग ने Bloomberg LP की शुरुआत 1981 में की थी। एक समय उन्हें सीड फंडिंग की जरूरत थी। अब वे कंपनी में 88% के मालिक हैं।
नौकरी से निकाल दिया गया
ब्लूमबर्ग ने वॉल स्ट्रीट पर अपने करियर की शुरुआत 1966 में निवेश बैंक सॉलोमन ब्रदर्स में एक एंट्री लेवल की नौकरी से की थी। 15 साल बाद उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया।
अपनी कंपनी शुरू की
उसके बाद ही उन्होंने अपनी कंपनी शुरू की। एक बड़े दानवीर के रूप में उन्होंने 2023 में 3 अरब डॉलर (25000 करोड़ रु) दान कर दिए।
1.5 लाख करोड़ रु का दान
उन्होंने अपने जीवन में गन सेफ्टी, जलवायु परिवर्तन, शिक्षा और अन्य कारणों के लिए करीब 1.5 लाख करोड़ रु का दान दिया है।
ब्लूमबर्ग फिलैंथ्रोपीज को दान
इतना ही नहीं उन्होंने अपनी मौत के बाद ब्लूमबर्ग एल.पी. में अपनी हिस्सेदारी ब्लूमबर्ग फिलैंथ्रोपीज को दान करने का ऐलान किया है।
कई शहरों में प्रॉपर्टी
उनके पास न्यू यॉर्क में 8 घरों समेत कई शहरों में प्रॉपर्टी भी है। इनमें लंदन, फ्लोरिडा, कोलोराडो और बरमूडा भी शामिल हैं।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited