'म्यूजियम' से कम नहीं इस अरबपति का घर, कोने-कोने में मास्टरपीस, बनाने वाले ने बना दी आर्ट गैलेरी

4 मार्च 1982 को जन्मे अमन गुप्ता एक भारतीय एंटरप्रेन्योर और एंजेल इंवेस्टर हैं। वे भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड boAt Lifestyle के को-फाउंडर और सीएमओ हैं। अमन की नेटवर्थ करीब 720 करोड़ रु है। उनका गुरुग्राम में एक अपार्टमेंट है, जो बेहद खास है।

शार्क टैंक इंडिया के जज
01 / 05

शार्क टैंक इंडिया के जज

बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया के एक जज अमन गुप्ता के गुरुग्राम वाले अपार्टमेंट का एरिया 7200 वर्ग फीट है। इसमें कुल 4 बेडरूम हैं।

मास्टरपीस आर्ट
02 / 05

मास्टरपीस आर्ट

ये घर इसलिए खास है, क्योंकि इसमें कई तरह की खास आर्ट और पेंटिंग्स हैं। ये किसी आर्ट गैलेरी से कम नहीं है। एंट्रेंस से लेकर घर के कोने-कोने में मास्टरपीस आर्ट दिखती है।

होम डिजाइनर फर्म
03 / 05

होम डिजाइनर फर्म

इस अपार्टमेंट को डिजाइन किया है मोनिका चावला ने, जो कि गुरुग्राम स्थित होम डिजाइनर फर्म Essentia Environments की क्रिएटिव हेड हैं।

आर्ट को अपार्टमेंट में जगह दी गई
04 / 05

आर्ट को अपार्टमेंट में जगह दी गई

आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट पोर्टल के अनुसार चावला के मुताबिक एक युवा एंटरप्रेन्योर होने के नाते अमन उभरते युवा कलाकारों की कला को बढ़ावा देने और उनकी आर्ट को कलेक्ट करने के लिए उत्सुक थे। ऐसी ही आर्ट को अपार्टमेंट में जगह दी गई है।

घर का दिल
05 / 05

घर का दिल

अपार्टमेंट में एक एक्टिविटी रूम भी है, जो घर में परिवार के सदस्यों की फेवरेट जगह है। अमन के अनुसार ये घर का दिल है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited