'म्यूजियम' से कम नहीं इस अरबपति का घर, कोने-कोने में मास्टरपीस, बनाने वाले ने बना दी आर्ट गैलेरी

4 मार्च 1982 को जन्मे अमन गुप्ता एक भारतीय एंटरप्रेन्योर और एंजेल इंवेस्टर हैं। वे भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड boAt Lifestyle के को-फाउंडर और सीएमओ हैं। अमन की नेटवर्थ करीब 720 करोड़ रु है। उनका गुरुग्राम में एक अपार्टमेंट है, जो बेहद खास है।

01 / 05
Share

शार्क टैंक इंडिया के जज

बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया के एक जज अमन गुप्ता के गुरुग्राम वाले अपार्टमेंट का एरिया 7200 वर्ग फीट है। इसमें कुल 4 बेडरूम हैं।

02 / 05
Share

मास्टरपीस आर्ट

ये घर इसलिए खास है, क्योंकि इसमें कई तरह की खास आर्ट और पेंटिंग्स हैं। ये किसी आर्ट गैलेरी से कम नहीं है। एंट्रेंस से लेकर घर के कोने-कोने में मास्टरपीस आर्ट दिखती है।

03 / 05
Share

होम डिजाइनर फर्म

इस अपार्टमेंट को डिजाइन किया है मोनिका चावला ने, जो कि गुरुग्राम स्थित होम डिजाइनर फर्म Essentia Environments की क्रिएटिव हेड हैं।

04 / 05
Share

आर्ट को अपार्टमेंट में जगह दी गई

आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट पोर्टल के अनुसार चावला के मुताबिक एक युवा एंटरप्रेन्योर होने के नाते अमन उभरते युवा कलाकारों की कला को बढ़ावा देने और उनकी आर्ट को कलेक्ट करने के लिए उत्सुक थे। ऐसी ही आर्ट को अपार्टमेंट में जगह दी गई है।

05 / 05
Share

घर का दिल

अपार्टमेंट में एक एक्टिविटी रूम भी है, जो घर में परिवार के सदस्यों की फेवरेट जगह है। अमन के अनुसार ये घर का दिल है।