BUDGET 2024: इनकम टैक्स को लेकर हुए कई बड़े बदलाव, जानें किसे फायदा-किसे नुकसान
BUDGET 2024, New Tax Regime, Income Tax Comparison: वित्त मंत्री ने निर्मला सीतारमण अपने सातवें बजट भाषण में टैक्स को कई राहत वाली घोषणाएं की हैं। वित्त मंत्री ने न्यू टैक्स रिजीम वालों को बड़ी राहत दी है। सबसे ज्यादा फायदा 15 लाख तक कमाई करने वालों को होने वाला है। यहां हम आपको न्यू टैक्स रिजीम में हुए सभी बड़े बदलाव के बारे में बता रहे हैं।
न्यू टैक्स रिजीम में हुए बदलाव, पुरानी टैक्स सीरीज में कोई राहत नहीं
वित्त मंत्री ने नए आयकर स्लैब का प्रस्ताव रखा- जिसमें 3 लाख रुपये तक शून्य, 3-7 लाख रुपये तक 5%, 7-10 लाख रुपये तक 10%, 10-12 लाख रुपये तक 15%, 12-15 लाख रुपये तक 20% और 15 लाख रुपये से ऊपर की आय पर 30% टैक्स लगेगा।और पढ़ें
3 लाख रुपये की कमाई पर 0 टैक्स
वित्त मंत्री के नए आयकर स्लैब के प्रस्ताव में 3 लाख रुपये तक की कमाई पर कोई भी टैक्स नहीं लगेगा। यही पहले न्यू टैक्स रिजीम में था। यानी इस मामले में कोई बदलाव नहीं किया गया है।और पढ़ें
3-7 लाख रुपये तक 5% टैक्स
वहीं न्यू टैक्स रिजीम के 3 से 7 लाख आयकर स्लैब में बदलाव किया गया है। यह दायरा पहले 3-6 लाख रुपये था। यानी अब 7 लाख रुपये तक की कमाई करने वालों को राहत मिलने वाली है। इस दायरे में 5% टैक्स लगेगा।और पढ़ें
7-10 लाख रुपये तक 10% टैक्स
वित्त मंत्री ने कहा कि 7-10 लाख रुपये की कमाई पर 10% इनकम टैक्स लगेगा। इसमें पहले 6-9 लाख तक की कमाई पर 10 फीसदी इनकम टैक्स का प्रावधान था। यानी अब 10 लाख तक की कमाई पर 10% इनकम टैक्स देना होगा।और पढ़ें
10-12 लाख का आय पर 15% टैक्स
पहले 9 से 12 लाख की आय पर 15% टैक्स देना होता था अब इस दायरे को बढ़ाकर 10-12 लाख किया गया है। यानी इस मामले में ज्यादा बदलाव नहीं है।और पढ़ें
12-15 लाख पर 20% टैक्स, 15 लाख से अधिक पर 30% आयकर
वहीं 12-15 लाख की कमाई पर 20% इनकम टैक्स लगाया जाएगा। इसमें भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। 15 लाख से अधिक की आय पर 30% आयकर लगेगा।और पढ़ें
आंतों की गंदगी को खींच लेंगी सर्दियों की ये लाल सब्जी, बॉडी डिटॉक्स करने का रामबाण तरीका, खाते ही अंग-अंग होगा साफ
धोनी के दोस्त ने ऋषभ पंत को लेकर कर दी भविष्यवाणी, कहा- टूट सकता है रिकॉर्ड
पंत से चहल तक, Mock Auction में कितने में बिके ये स्टार खिलाड़ी
पैन नंबर एक्टिव है या नहीं, घर बैठे आसानी से ऐसे करें पता
Photos: दुनिया के पांच सबसे अनोखे पक्षी, जो आसमान में उड़ते समय पूरी कर लेते हैं अपनी नींद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited